21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अपराधियों के ऐसे रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही पुलिस, जानिए पूरा मामला

आमजन में डर और स्टेटस सिम्बल के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे बदमाशों को अब भीलवाड़ा पुलिस उनके तरीके से जवाब देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
reels_of_gangsters.jpg

आकाश माथुर, भीलवाड़ा। आमजन में डर और स्टेटस सिम्बल के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे बदमाशों को अब भीलवाड़ा पुलिस उनके तरीके से जवाब देगी। जिला पुलिस ने प्रतापनगर थाने से शुरुआत कर दी। पुलिस अपराधियों को असली स्टेटस दिखाने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह भरतपुर और झुंझुनूं की तर्ज पर भीलवाड़ा पुलिस की फेसबुक आईडी पर तरीका अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: जब जोधपुर पर गिरे बमों पर मां चामुंडा ने अपने आंचल का कवच पहना दिया

पुलिस बदमाशों के फोटो और वीडियो रील के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल रही है, जिसमें अपराधियों की थाने पर हुई ‘सेवा’ व गिरफ्तारी दिखाई जा रही है। मकसद-आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर पैदा करना है।

यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ेगा रसोई का बजट, इतना महंगा हो गया है जीरा, चांदी ने भी दिया झटका, जानिए कीमत

ये कर रहे बदमाश ताकि खौफ पैदा कर सकें...
दरअसल, अपराधी तत्व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेटस सिम्बल व खौफ पैदा करने की मंशा से ऐसे फोटो और वीडियो डालते हैं, जिसमें हथियार-गाडिय़ों का प्रदर्शन करते हैं।

ऐसे शुरू की पहल
कुछ दिन पहले प्रतापनगर पुलिस ने पहल की। पुलिस ने एक युवक पर तलवार से हमला करने के आरोप में लेबर कॉलोनी निवासी युनुस खान उर्फ लक्की कायमखानी, सलमान खान, इरफान खान तथा भूपेन्द्र सामरिया को दबोचा। इनमें कई आरोपियों ने पुलिस को चुनौती देती रील सोशल मीडिया पर डाल रखी थी। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की रील पोस्ट कर दी।

अपराधियों में पुलिस का डर जरूरी है। इसके लिए भरतपुर और झुंझुनूं की तर्ज पर सोशल मीडिया पर रील डालने वाले अपराधियों के फोटो और वीडियो उनके गिरफ्त में आने के बाद भीलवाड़ा पुलिस सोशल एकाउंट पर चलाएगी ताकि उनकी हकीकत लोगों के सामने लाई जा सके।
श्यामसिंह, पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा