फिर बिगड़ेगा रसोई का बजट, इतना महंगा हो गया है जीरा, चांदी ने भी दिया झटका, जानिए कीमत
जोधपुरPublished: Oct 15, 2023 11:35:48 am
जोधपुर की प्रमुख अनाज मंडियों, जीरा मंडी में शनिवार को प्रमुख मसाला जीरा में तेजी रही।
जोधपुर। जोधपुर की प्रमुख अनाज मंडियों, जीरा मंडी में शनिवार को प्रमुख मसाला जीरा में तेजी रही। जीरा में प्रति क्विंटल 250-300 रुपए तेजी दर्ज की गई। ईसबगोल, ग्वारगम सहित अन्य कृषि जिंसों में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव समान रहे। सर्राफा बाजार में सोने के भाव समान रहे, जबकि चांदी में प्रति किलोग्राम 500 रुपए तेजी दर्ज की गई।