scriptShardiya Navratri 2023: Special security arrangements in Mehrangarh Fo | Shardiya Navratri 2023: मेहरानगढ़ किले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात | Patrika News

Shardiya Navratri 2023: मेहरानगढ़ किले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

locationजोधपुरPublished: Oct 15, 2023 09:30:09 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

नवरात्रा के चलते मेहरानगढ़ में चामुण्डा माता मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व मेहरानगढ़ ट्रस्ट ने विशेष इंतजाम किए हैं।

chamunda_mata_temple.jpg
जोधपुर। नवरात्रा के चलते मेहरानगढ़ में चामुण्डा माता मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व मेहरानगढ़ ट्रस्ट ने विशेष इंतजाम किए हैं। किले में दो पारियों के दौरान 350 पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन और एडीसीपी पूर्व नाजिम अली ने शाम को मेहरानगढ़ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां तैनात पुलिस और मेहरानगढ़ ट्रस्ट के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। मंदिर के मुख्य द्वार जयपोल पर लोहे के स्थाई पाइप से जिगजैग बैरिकेडिंग की गई है। मंदिर तक महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइन रहेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.