14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भीलवाड़ा में आवास योजना: परिवार की आय छह लाख अधिक होने पर MIG-A में आवेदन की छूट, अब तक आए 21 हजार एप्लीकेशन

Bhilwara housing scheme: भीलवाड़ा यूआईटी ने आवास योजनाओं में ऐसे परिवार जिनकी कुल पारिवारिक आय छह लाख रुपए से ज्यादा है, उन्हें अब एमआईजी-ए श्रेणी में आवेदन की छूट दी है। यह निर्णय आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्पष्टता के लिए लिया गया है।

Bhilwara News
भीलवाड़ा यूआईटी (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Bhilwara News: भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की विभिन्न आवासीय योजनाओं में विभिन्न आय वर्ग के भूखंडों की ईडब्ल्यूएस-एलआईजी श्रेणी में पति-पत्नी की (परिवार की) आय कुल मिलाकर 06.00 लाख से अधिक होने पर वह केवल एमआईजी ए श्रेणी में आवेदन कर सकेगा।


नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि इसके लिए आवेदक को परिवार का आय उद्घोषणा पत्र संलग्न करना पड़ेगा। परिवार में से किसी सदस्य के यदि आयकर रिटर्न भरा जाता है तो उसे संलग्न करना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अपवाद में परिवार को एकल करदाता नहीं माना जाएगा, परिवार को एक इकाई मानी जाएगी।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में UIT भूखंड आवंटन, 12 दिन में 17 हजार आवेदन बिके, एक आधार कार्ड से होगा एक ही आवेदन


केवल एक भूखंड के पात्र होंगे


इस श्रेणी के व्यक्ति ईडब्ल्यूएस-एलआईजी की तरह ही केवल एक भूखंड के पात्र होंगे। ऐसे व्यक्ति-परिवार को एक योजना में एक आवेदन एमआईजी ए श्रेणी में अनुमत जाता है। ऐसे व्यक्ति अलग-अलग आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे।

सहायक लेखाधिकारी ने क्या बताया


सहायक लेखाधिकारी संजय सिंघल ने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे पति की आय 04.00 लाख और पत्नी की 2.50 लाख हो तो 06.50 लाख हो जाती है। पत्नी की आय 05.00 लाख और पति की आय 05.50 लाख है, ऐसे व्यक्ति न तो ईडब्ल्यूएस-एलआईजी आय वर्ग में (सकल आय छह लाख से अधिक होने से) और न ही एकल करदाता के रूप में एमआईजी ए श्रेणी के आय वर्ग में (एक व्यक्ति की आय छह लाख से कम होने से) आवेदन के पात्र हैं।


ऐसे व्यक्ति-परिवार को आवंटन प्रकिया का लाभ दिए जाने के प्रयोजन से केवल एमआईजी ए श्रेणी में परिवार के रूप में आवंटन के लिए आवेदन किये जाने की छूट प्रदान की जा रही है।