29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे बनाने में बड़ी चूक, थाने के पास छोड़ा किलर पाइंट, एक साल में हो चुके हैं 140 से ज्यादा एक्सीडेंट

निजी व्यक्तियों की जमीन आने के कारण उन्होंने हाइवे में घूमावदार मोड़ दे दिया

2 min read
Google source verification
Big mistake in making national highways in bhilwara

Big mistake in making national highways in bhilwara

भीलवाड़ा।

आप यदि गंगापुर जा रहे हैं या उधर से आ रहे हैं तो नेशनल हाइवे स्थित पुर ओवरब्रिज के पास सावधान रहिए। यहां एेसा विकट मोड़ है कि मामूली चूके तो जान जा सकती है। हाइवे बनाने वाली कंपनी ने बड़ी चूक कर दी है। निजी व्यक्तियों की जमीन आने के कारण उन्होंने हाइवे में घूमावदार मोड़ दे दिया। एेसे में हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। बताया गया है कि इस जमीन का मुआवजा भी दिया जा चुका है, इसके बावजूद भी कंपनी की ओर से मामूली बचे टूकड़े को पूरा नहीं किया जा रहा है।

READ: सुनसान गली में अकेली देख बाइक सवारों ने किया कुछ ऐसा कि महिला के उड़े होश

यहां जो सड़क बना रखी है वह अधूरी होने के कारण खंभा लगाकर ट्रेफिक रोक रखा है। पुर थाने के पास ही बाइपास पर यह चौराहा है। यहां से एक रास्ता उपनगर पुर में जाता है। दूसरा रास्ता पुर से बाहर होते हुए गंगापुर जाता है। इस बाइपास चौराहे पर सड़क को चौड़ा नहीं करने से समस्या है। दुर्घटनाएं रोकेने के लिए वहां पुलिस ने ड्रम भी लगाए लेकिन राहत नहीं मिली है।

READ: रात्रि जागरण से लौटते समय पुर ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर से टकराई कार, मासूम की मौत, आठ घायल

15 दिन में 20 हादसे
यह बाइपास चौराहा इतना खतरनाक हो चुका है यहां हर रोज हादसे हो रहे हैं। पिछले पंद्रह दिन में २० हादसे हो चुके हैं। इतना बड़ा खतरा होने के बावजदू भी एनएचएआई अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं गया है।

नहीं जलती है लाइट
बाइपास पर लाइटें है। रात में ये नहीं जलने से आगे से आने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।


पुर थाने के पास बाइपास पर हाइवे का थोड़ा टुकड़ा बचा है। इसका काम नहीं होने से दुर्घटना ज्यादा होती है। इसके लिए संबंधित कंपनी को भी अवगत कराया है।

गजेंद्रसिंह, पुर थाना प्रभारी