
Big mistake in making national highways in bhilwara
भीलवाड़ा।
आप यदि गंगापुर जा रहे हैं या उधर से आ रहे हैं तो नेशनल हाइवे स्थित पुर ओवरब्रिज के पास सावधान रहिए। यहां एेसा विकट मोड़ है कि मामूली चूके तो जान जा सकती है। हाइवे बनाने वाली कंपनी ने बड़ी चूक कर दी है। निजी व्यक्तियों की जमीन आने के कारण उन्होंने हाइवे में घूमावदार मोड़ दे दिया। एेसे में हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। बताया गया है कि इस जमीन का मुआवजा भी दिया जा चुका है, इसके बावजूद भी कंपनी की ओर से मामूली बचे टूकड़े को पूरा नहीं किया जा रहा है।
यहां जो सड़क बना रखी है वह अधूरी होने के कारण खंभा लगाकर ट्रेफिक रोक रखा है। पुर थाने के पास ही बाइपास पर यह चौराहा है। यहां से एक रास्ता उपनगर पुर में जाता है। दूसरा रास्ता पुर से बाहर होते हुए गंगापुर जाता है। इस बाइपास चौराहे पर सड़क को चौड़ा नहीं करने से समस्या है। दुर्घटनाएं रोकेने के लिए वहां पुलिस ने ड्रम भी लगाए लेकिन राहत नहीं मिली है।
15 दिन में 20 हादसे
यह बाइपास चौराहा इतना खतरनाक हो चुका है यहां हर रोज हादसे हो रहे हैं। पिछले पंद्रह दिन में २० हादसे हो चुके हैं। इतना बड़ा खतरा होने के बावजदू भी एनएचएआई अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं गया है।
नहीं जलती है लाइट
बाइपास पर लाइटें है। रात में ये नहीं जलने से आगे से आने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पुर थाने के पास बाइपास पर हाइवे का थोड़ा टुकड़ा बचा है। इसका काम नहीं होने से दुर्घटना ज्यादा होती है। इसके लिए संबंधित कंपनी को भी अवगत कराया है।
गजेंद्रसिंह, पुर थाना प्रभारी
Published on:
27 May 2018 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
