28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात्रि जागरण से लौटते समय पुर ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर से टकराई कार, मासूम की मौत, आठ घायल

रविवार शाम कार की ट्रेक्टर से हुई भिड़न्त में एक बालिका की मौत हो गई जबकि कार सवार चार मासूमों समेत कुल आठ जने घायल हो गए

2 min read
Google source verification
Road accident in bhilwara

Road accident in bhilwara

भीलवाड़ा।

पुर ओवरब्रिज के निकट रविवार शाम कार की ट्रेक्टर से हुई भिड़न्त में एक बालिका की मौत हो गई जबकि कार सवार चार मासूमों समेत कुल आठ जने घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। दूसरी और इस घटना से परिवार मेंं गमगीन माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि यह सब लोग रात्रि जागरण में शामिल होकर हरिजन बस्ती स्थित अपने घर लौट रहे थे।

READ: पानी की समस्या आने पर काटने गए थे विधायक का नल कनेक्शन, बीच राह में ही धरे गए

पुलिस के अनुसार हरिजन बस्ती निवासी अजय नकवाल (35) पत्नी केसर (30) भतीजा निक्की (20) और उदयपुर निवासी मुकेश नकवाल की पत्नी सोनू (30), पुत्री खुशी (15), परी (12),मुस्कान (7), सोनाक्षी (5), काली (7) गंगलायवड़ी भैरूजी के स्थान पर रात्रि जागरण में शामिल होकर रविवार अपरान्ह कार से घर लौट रहे थे। पुर रोड पर ओवरब्रिज के निकट दोपहर 3:30 बजे कार आगे चल रहे ट्रेक्टर से टकरा गई। इससें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

READ: हांडी पनीर व हैदराबादी बिरयानी जैसे व्यंजन सीख रही युवतियां

एम्बुलेन्स से महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया। जहां सात वर्षीय काली पुत्री मुकेश नकवाल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। बताया जा रहा है कि कार के साथ ही परिवार के कई लोग पीछे बस में सवार थे।

स्कूल के पास करंट का खतरा

पुर. पातोला महादेव रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पास बिजली के तार बहुत ही नीचे लटक रहे हैं। ये पेड़ों व झाडिय़ों के बीच अटके है। तार इतने नीचे झूल रहे है कि इन्हें आसानी से छुआ जा सकता है। इससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इसी प्रकार अधरशिला महादेव रोड एवं जिन्दल शॉ के रोड पर भी कई जगह तार नीचे झूल रहे है। कई तार झाडिय़ों के बीच उलझे हुए है, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। नगरवासियों का कहना है कि डिस्कॉम की सेवाएं प्राइवेट सेक्टर में देने के बाद व्यवस्थाएं लडख़ड़ा गई है तथा कई जगह तार टूटकर गिरे हुए हैं, जिन्हें भी कोई संभालने वाला नहीं है।