
Summer camp in bhilwara
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से संचालित समर कैम्प में युवतियां डे वन कड़ाई पनीर , मलाई मिर्ची जयपुरी, मलाई कोफ्ता, पनीर तुफानी, हांडी पनीर, कश्मीरी पुलाव, चाइनीज पुलाव व हैदराबादी बिरयानी जैसे चटपटे, स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन अपने हाथों से बना रही है।
कैम्प में शनिवार को कुकिंग में पनीर बटर मसाला व चना (छोले) मसाला बनाने के गुर बताए गए। पुर रोड स्थित साल्ट एन पेपर रेस्टोरेंट व होटल में कैम्प में मल्टी क्युसिन कुकिंग क्लास में प्रशिक्षिक व होटल संचालक देवेंद्र लोढ़ा युवतियों को ग्रेवी वाली सब्जी, वेज बिरयानी, केक , गार्लिक ब्रेड, वेज कोफ्ता के बारे में बताने के साथ ही माइक्रो में इटली व चावल बनाने का आइडिया दे रहे है।
गिटार कोर्स कल से
पाई के तत्वावधान में जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से समर कैम्प में 48से ज्यादा कोर्सेज का प्रशिक्षण विशेषज्ञ दे रहे हैं। सोमवार को गिटार व ३डी ड्राइंग कोर्स शुरू हो रहा है। इनमें रजिस्टेशन के साथ ही 29 को इंटीरियर डिजाइनिंग, लोकिंग पोपिंग, 30 को हिप होप, कन्टेम्परी डांस, बॉडी बिल्डिंग, वेब डिजाइनिंग व कम्प्यूटर हार्डवेयर, 1 जून को एेरोबिक्स, सेल्फ मेकअप एंडसाड़ी ड्रेपिंग, फन फूड तथा 5 जून को इंग्लिश ग्रामर सहित आदि कार्सेज की कक्षाओं के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन जारी है।
कैम्प में 21 से 25 मई के बीच शुरू हो चुके कोर्स पॉवर योग ?, सिन्थे साइजर, पर्सनल्टी डवलपमेंट, पत्रकारिता, वैकिदक मैथ्स, फोटोग्राफी, जुम्बा डांस, मल्टी क्यूसिन कुकिंग, आर्किटेक्चर डिजाइनिंग, 3डी प्रिंटिंग, बेसिक कंप्यूटर, टेली, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनीमेशन, स्केचिंग व केलीग्राफी, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, मेहंदी, फैशन डिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश व हेयर एंड ब्यूटी केयर कोर्स आदि।
कोर्सेज में भी रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया जा रहा है। इनमें ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए शनिवार को भी पंजीयन के लिए भीड़ लगी रही। समर कैम्प में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए रविवार को भी सुबह 11 से शाम 6 बजे तक पांसल चौराहा स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में पंजीयन करवा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए 79768-03856 तथा 94147-72700 पर संपर्क कर सकते है।
Published on:
27 May 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
