
Shock from news of grandson kidnapping in bhilwara
भीलवाड़ा।
रायपुर थाना क्षेत्र में पोते के अपहरण की खबर सुन कर एक वृद्धा की सदमें से मौत हो गई। इस आशय का मामला शनिवार को रायपुर पुलिस थाने में दर्ज हुआ। रायपुर थाने में शनिवार को मोखुंदा गांव के समीप डेरे में रह रहे मूलत: आमली निवासी रतनलाल कालबेलिया ने मोखुदा निवासी ठाकुर सोनी व कन्हैयालाल ब्राह्मण तथा आमेट निवासी विक्रमसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि शुक्रवार दोपहर में तीनों आरोपितों ने उसके पांच वर्षीय पुत्र शंकर नाथ का बाइक से अपहरण कर लिया और उसे मांइस की तरफ ले गए। कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी उसकी साठ वर्षीया मां हंजा को दी। अपने पोते की खबर सुनते ही उसे सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपहरण व एसीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। दूसरी तरफ बताया गया है कि तीनों आरोपित बालक को जानते थे और उसे मांइस पर उसके ही रिश्तेदार से मिलवाने ले गए थे और शाम चार बजे उसे वापस गांव में छोड़ दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरी की बाइक पर घूम रहा था, सवाईमाधोपुर में पकड़ा गया
हनुमाननगर. राजकीय अस्पताल देवली से छह माह पूर्र्व चुराई मोटरसाइकिल को लेकर लेकर घूम रहा आरोपित सवाई माधोपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाद में हनुमाननगर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर यहां ले आई। जिसे बाद में जहाजपुर न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया। हनुमाननगर का महेन्द्र मीणा की गत वर्ष दिसम्बर मेंं राजकीय अस्पताल देवली के बाहर से बाइक चोरी हो गई थी। यह बाइक सवाईमाधोपुर के बरदपुरा थाना क्षेत्र में मालपुरा निवासी सलमान लेकर घूम रहा था।
पुलिस ने गश्त के दौरान दौरान उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बाइक संबन्धी कागजात व अन्य जानकारी मांग तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने बाइक चोरी की होने की बात बताई। इस पर सवाई माधोपुर पुलिस ने हनुमाननगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। बाद में हनुमाननगर पुलिस बाइक को जब्त कर आरोपित को यहां पुलिस थाने ले आई।
Published on:
27 May 2018 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
