29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टमार्टम में लगाई ड्यूटी, ज्यूरिस्ट करने लगा ऑपरेशन, पुलिस करती रही इंतजार

महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय का अब हंगामा व विवादों का चोली दामन का साथ हो गया है

2 min read
Google source verification
ruckus mgh in bhilwara

ruckus mgh in bhilwara

भीलवाड़ा।

महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय का अब हंगामा व विवादों का चोली दामन का साथ हो गया है। जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय में शनिवार सुबह फिर हंगामा बरपा। इस बार लोगों ने मेडिकल ज्यूरिस्ट पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि चिकित्सालय प्रशासन ने जिस मेडिकल ज्यूरिस्ट को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वह बिना जानकारी दिए ही ऑपरेशन थियेटर में पहुंच गया और ऑपरेशन करने लगा। एेसे में उसके इंतजार में परेशान होना पड़ा।

READ: आधुनिकता से कदमताल करने की ढींगे हाक रहा रोडवेज कागजों में लूटी वाहवाही


जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल ज्यूरिस्ट का कार्यभार सर्जन डॉ.आनंद अग्रवाल को सौंपा। पर डॉ. अग्रवाल मेडिकल ज्यूरिस्ट कक्ष में सेवाएं देने के बजाय ऑपरेशन थियेटर में मरीजों के ऑपरेशन करने लग गए। पीछे से प्रतापनगर थाना पुलिस चपरासी कॉलोनी में शुक्रवार रात हुए झगड़े में 5 घायलों को मेडिकल कराने वहां लेकर पहुंचे। अन्य थानों से भी पुलिस मेडिकल के लिए पहुंची। तीन थानों की पुलिस करीब डेढ़ घण्टे तक इंतजार करती रही।

READ: कॉमर्स में कुशल रीजन में टॉपर, आट्र्स में प्रशस्ति ने किया नाम

इसी दौरान एक पोस्टमार्टम का मामला भी आ पहुंचा और साथ आए परिजन भी चिकित्सक के नहीं आने से परेशान होने लगे। यहां लोगों ने इस पर हंगामा मचा दिया और बाद में पुलिसकर्मियों के साथ पीएमओ कक्ष में पहुंचे और इस मामले की शिकायत की। शिकायत पर चिकित्सालय उपनियंत्रक डॉ. देवकिशन सरगरा ने मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. आनंद अग्रवाल से संपर्क साधा तो उन्होंने ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन कार्य में व्यस्त होने की बात कही।

डॉ. सरगरा ने उन्हें ऑपरेशन निपटाकर पोस्टमार्टम के लिए जाने की बात कही तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आप डॉक्टर की वरिष्ठता के अनुसार मेडिकल ज्यूरिस्ट का पैनल बनाए। अगर मेरा नम्बर उसमें आता है तो ही मैं पोस्टमार्टम करूंगा। इस पर डॉ. सरगरा ने हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. पदम मीणा व फि जिशियन डॉ. ज्ञान माहेश्वरी को भिजवाकर पोस्टमार्टम व मेडिकल कार्रवाई करवाई। पोस्टमार्टम व मेडिकल के बाद ही पुलिस व जनता को राहत मिली।

डॉक्टर से मांगेंगे जवाब

बिना बताए ज्यूरिस्ट रूम को छोडकर जाना गलत हैं। डॉ. आनंद अग्रवाल ने ऐसा किया हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. एस पी आगीवाल, पीएमओ महात्मा गांधी अस्पताल

मेरा ऑपरेशन डे था

मेडिकल ज्यूरिस्ट प्रभारी डॉ. चेतन जैन के मौजूद होने के बावजूद मेरी ड्यूटी लगाई। शनिवार को मेरा ऑपरेशन डे था। मैं ऑपरेशन छोड़ के पोस्टमार्टम कैसे करता।
डॉ. आनंद अग्रवाल, सर्जन