
CBSE result in bhilwara
भीलवाड़ा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में 90 प्लस अंक हासिल करने में सर्वाधिक बेटियां है। कॉमर्स में शहर के कुशल बाबेल ने 97.2प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के साथ ही अजमेर रीजन को टॉप किया है। आट्र्स में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा की बेटी प्रशस्ति शर्मा ने 96.4प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है।
शहर के सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों में साइंस व कॉमर्स का परिणाम अच्छा रहा है। 90 प्लस अंक हासिल करने वाले कई स्टूडेंट्स है। ये अब डॉक्टर व इंजीनियर बनना चाहते हैं।कुल अलग किया... जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा-ज्योत्सना शर्मा की बेटी प्रशस्ति शर्मा ने आर्ट्स में टॉप किया है। वे संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्टूडेंट्स है।
प्रशस्ति ने ह्यूमनिटीज में 96.4प्रतिशत अंक हासिल किए है। प्रशस्ति ने बताया कि अभी माहौल यह है कि सब लोग इंजीनियर व डॉक्टर बनना चाहते हैं। इन फील्ड के अलावा भी कई जगह एेसी है जहां स्टूडेंट्स अपना अच्छा कॅरिअर बना सकते हैं। लेकिन सब एक-दूसरे को देखकर अपना कॅरिअर तय कर रहे हैं। मेरा शुरू से ही यही था कि मैं अपने मन की और जिसमें रुचि होगी वही करूंगी। इसलिए मैने डिफरेंट सबजेक्ट चुना। पापा भी चाहते थे कि मैं कुछ अलग करूं। इसलिए यह सबजेक्ट लिया। अपनी स्टडी को मैंने इस तरह प्लान किया था कि मुझे अच्छे माक्र्स मिले और मैं इसमें सफल रही अब मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं।
नियमित पढाई... मैने केवल नियमित पढ़ाई की। परिणाम को लेकर कभी घबराहट नहीं हुई। बस मन में यही था कि मुझे टॉपर रहना है। हमेशा पढ़ाई पर फोकस रखा। जो स्कूल में पढ़ाया उस पर कोचिंग में फोकस किया। इसी का परिणाम है कि सफलता मिली है। यह कहना है शास्त्रीनगर निवासी कुशल बाबेल का। कुशल ने कॉमर्स में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
कुशल ने स्टीवड मोरिस स्कूल से नियमित पढ़ाई की और जुनियर कॉलेज से कोचिंग किया। वे अजमेर रीजन में टॉपर रहे हैं। कपड़ा व्यापारी राजेंद्रसिंह बाबेल-माया बाबेल के बेटे कुशल श्रीराम कॉलेज दिल्ली से पढ़ाई कर सीए बनना चाहते हैं। कुशल ने बताया कि अगर हम टीचर्स के पढ़ाए हुए टॉपिक्स को रोजाना गंभीरता से पढ़ें तो चिंता की कोई बात नहीं है। जब मैंने अपना रिजल्ट देखा तो मुझे टॉप रहने से ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि मेरी प्लानिंग सक्सेसफुल रही।
नोबल इंटरनेशनल स्कूल
साइंस में वैभवसिंह चौहान 93.8, अंकिता राठौड़ 92.4, मानसी अग्रवाल 92.4, वैभव जैन 92.4, स्वाति शर्मा 92.2, प्रनल माहेश्वरी 91.2, अंशुल जैन 91, दीक्षा दत्त 91, कनिका झाला 90.8, अमन सुखवाल 90.4, शुभम दशोरा 90.4, मनीषा शर्मा 90.2, प्रतीक सोमानी 90.2 तथा कॉमर्स में आध्या धूपड़ ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
संगम स्कूल
गौरांग पारीक ने 92.8, गौरव जांगीड़ ने 92, आशीष कटारा ने 91.2 व गरिमा राठौड़ ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
एवीएस पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल बिजौलियां
कॉमर्स वर्ग में निर्मल काला की बेटी मनोज्ञ काला ने 91.6 व नवीन जैन की बेटी दिव्या जैन ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
न्यू लुक सेंट्रल स्कूल
कॉमर्स में भूमिका सुराणा ने 90.2, राघव कोगटा ने 90 .4व सिद्धी काबरा ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए।
सेंट्रल एकेडमी स्कूल
साइंस वर्ग में अंजली हरजानी 96.6, सिद्धी जाजू ने 96.6, श्रेयांश सारस्वत ने 96.4, सिद्धार्थ शर्मा 95, श्रेयांश नेहरिया 94.6, राघव शर्मा 94.6, ऋतिक सोनी 94.3, नंदिनी बूला 94.3 , आंचल नराणीवाल 94, अंशुल पारीक 94, अपूर्वा जैन 93.6, धृति वोहरा 93.6, आदित्य सुखवाल 93, अर्पणा चतुर्वेदी 92.6, हिमांशु छीपा ने 92.6, पंकल गोपलानी 91.3, आदित्य दाधीच 91.3, गौरव गगरानी 90, प्रशस्ति ओझा ने 90 फीसदी अंक हासिल किए। इसी तरह कॉमर्स में जयकुमार होतानी 95.6, श्रेया मालू 93.6, गौरव लोहानी 93, अंकुर काल्या 92.6, हर्ष माहेश्वरी 92, हतिन अली बोहरा 91.4, नलीन दरक 91, प्रियांशी तोतला 90.6, नीरज झमनानी 90.4 व मिली शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
ग्रीनवैली स्कूल
कॉमर्स वर्ग में सुनील धारीवाल-डॉ. दीप्ति धारीवाल की बेटी यशोधरा धारीवाल ने 92.2 व साइंस वर्ग में प्रभात जैन-मोनिका जैन के बेटे चिराग जैन ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
श्री महेश पब्लिक स्कूल
कॉमर्स वर्ग में कार्तिक काबरा ने 92.8, निशा समदानी ने 92 व शैफाली बाहेती ने 91.8 तथा साइंस वर्ग में दिनेश जाजू ने 92.4 व अखिलेश मित्तल ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
Published on:
27 May 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
