24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागोर में सरकारी जमीन की बंदरबांट, पंच व भाजपा नेताओं ने किए कब्जे

पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते बागोर में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीनों पर कब्जे हो गए

2 min read
Google source verification
Occupation of government land in bhilwara

Occupation of government land in bhilwara

बागोर।

पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते बागोर में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीनों पर कब्जे हो गए। ये कब्जे भी उन लोगों के हैं जो प्रभावशाली लोगों के करीबी हैं। मांडल तहसीलदार ने अतिक्रमण को लेकर भाजपा के बागोर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल आचार्य सहित 30 जनों को नोटिस भेजे हैं। पंचायत के वर्तमान पंचों का भी नाम अतिक्रममियों की सूची में है। इन्होंने बागोर के नए थाना क्षेत्र व लेसवा रोड पर बिलानाम व चरागाह भूमि पर मनमाने तरीके से कब्जे कर लिए। इन दिनों वहां जोरों से अवैध निर्माण चल रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को की है।

शनिवार को तहसीलदार अजीतसिंह राठौड़ पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने अतिक्रमियों को तीन दिन में निर्माण हटाने के निर्देश दिए। यदि कब्जे नहीं हटाए तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इस संबंध में कलक्टर ने भी रिपोर्ट मांगी है। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद के संदर्भ में उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बागोर में कई जगह जमीन की नपती की गई। इसमें राजकीय भूमि के आराजी नम्बर 2093 रकबा 2.12 बीघा, व 2095 रकबा 17.7 बिघा जमीन पर 30 व्यक्तियों का मौके पर पक्का अतिक्रमण पाया गया है।

इन्हें जारी किए नोटिस
अतिक्रमण करने पर भाजपा के बागोर मंडल अध्यक्ष बाबू लाल पिता लेहरू लाल आचार्य, भैरुलाल पिता एकलिंग कुम्हार, कालू पिता नानूराम माली, गोपाल पिता लेहरू लाल लुहार, लादू पिता छोगा कुम्हार, लेहरू पिता खेमा कुम्हार, बालू पिता खेमा कुम्हार, छीतर पिता घीसा कीर, पन्ना लाल पिता प्यारा गाडरी, प्रभु पिता प्यारा गाडरी, रतन पिता प्यारा गाडरी, पारस पिता लादू गाडरी, श्याम लाल पिता लौभा कीर, सांवर पिता पौखर तेली, राजू पिता हरिराम तेली, ओंकार पिता गणेश तेली, नारायण पिता हेमा तेली, पप्पू पिता सोहन कीर, चतरा पिता लौभा कीर, मदन पिता एकलिंग कुम्हार, चांदू पिता भैरु रेगर, श्याम लाल पिता मांगू रेगर वगेरह 7 व्यक्तियों, राजू पिता सोहन तेली, कैलाश पिता बिहारी दास बैरागी, लक्ष्मी लाल पिता हीरा लाल दर्जी, किशन पिता धन्ना गाडरी, दुर्गा पिता जगदीश सुनार, राम नारायण पिता बालू माली, बाला पिता भागु माली, राधेश्याम पिता शंकर लाल उर्फ भँवर लाल दर्जी सहित 30 लोगों को नोटिस दिया है। इनमें वार्डपंच भी है।

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कभी किसी को नहीं करना चाहिए और न मैंने अतिक्रमण किया है। इस प्रकरण की मुझे जानकारी नहीं है। मेरा नाम तहसील वालों ने कैसे दिया, वे जवाब मांगेंगे तो मैं जवाब दूंगा ।

बाबूलाल आचार्य, बागोर भाजपा मंडल अध्यक्ष


राजकीय चारागाह जमीन पर 30 लोगो ने पक्का निर्माण कार्य कर दिया है। जिसकी हमें जानकारी प्राप्त हुई। हमने सबको नोटिस देकर 3 दिन में अतिक्रमण हटाने को पाबन्द किया है। इसके बाद प्रशासन खुद अतिक्रमण हटाएगा। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट दी है।

अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार मांडल