
Bill of a bulb and fan 32 thousand in bhilwara
कोटडी।
निकटवर्ती भोजपुर गांव में विद्युत निगम ने किसान भवाना राम गुर्जर के मकान का 32 हजार रुपए बिजली का बिल थमा कर उपभोक्ता को परेशानी में डाल दिया। बिल देखकर किसान परिवार के होश उड़ गए ।जबकि किसान द्वारा प्रत्येक महीने का बिल समय पर जमा करा दिया । किसान भवाना राम बिल लेकर जनप्रतिनिधियों के पास भटक रहा है।
भोजपुर से शाहपुरा जाने के लिए आवागमन के साधन नहीं होने से किसान को शाहपुरा निगम पहुंचने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी एक लाख इकावन हजार रुपए का बिल भेजा था।
फसल मुआवजे की मांग'
शाहपुरा.न्याय आपके द्वार शिविर सोमवार को ग्राम पंचायत खामोर में हुुआ। जिसमें उपखण्ड अधिकारी के आर यादव, तहसीलदार अशोक सोनी, विकास अधिकारी डॉ दीशी शर्मा, प्रधान गोपाल गुर्जर आदि उपस्थित थे। शिविर में आए ग्रामीणों के अभियोग सुने। 11 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटे।
शिविर में फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर सरपंच राजेन्द्र सिंह व किसान मित्र मंडल अध्यक्ष रामजस गुर्जर की अगुवाई में ग्रामीणों नेएसडीएम यादव को ज्ञापन सौंपा। कैलाश काबरा, अविनाश जीनगर आदि की मांग थी की फसल बीमा कम्पनी ने पीडि़त किसानों का मुआवजा नहीं दिया । जबकि अब पुन: फसल बोने का समय आ गया है।
बेड़च पर एनिकट का कार्य
बरून्दनी .बडलियास मार्ग पर बेड़च नदी के पुल के पश्चिमी छोर पर इन दिनों क्षतिग्रस्त एनिकट के सुदृढीकरण के लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा ने 97 . 24 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई।वर्षा को देखते हुए कंस्ट्रक्शन कम्पनी दिन रात कार्य कार्य करवा रही है। नदी के बडलियास वाले उत्तरी छोर की तरफ एनिकट की दीवार तथा मुख्य दीवार का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। दक्षिणी छोर की तरफ किनारे की मिट्टी खोद कर नींव भरी जा रही है ।
Published on:
12 Jun 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
