18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथों में बिजली का बिल आते ही लगा झटका, एक बल्ब और पंखे का बिल 32 हजार रुपए देख उड़ गए इस किसान के होश

बिल देखकर किसान परिवार के होश उड़ गए

2 min read
Google source verification
Bill of a bulb and fan 32 thousand in bhilwara

Bill of a bulb and fan 32 thousand in bhilwara

कोटडी।

निकटवर्ती भोजपुर गांव में विद्युत निगम ने किसान भवाना राम गुर्जर के मकान का 32 हजार रुपए बिजली का बिल थमा कर उपभोक्ता को परेशानी में डाल दिया। बिल देखकर किसान परिवार के होश उड़ गए ।जबकि किसान द्वारा प्रत्येक महीने का बिल समय पर जमा करा दिया । किसान भवाना राम बिल लेकर जनप्रतिनिधियों के पास भटक रहा है।

READ: अब स्कूलों में बच्चों को किस्से-कहानियां सुनाने आएंगी दादी—नानी और बुजुर्ग महिलाएं, संस्कार के साथ ही बुद्धिमता भी बढ़ेगी

भोजपुर से शाहपुरा जाने के लिए आवागमन के साधन नहीं होने से किसान को शाहपुरा निगम पहुंचने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी एक लाख इकावन हजार रुपए का बिल भेजा था।

READ: जिला अस्पताल में 9 माह से 'तीसरी आंख' में पड़ गया जाला, जेबकतरों और उचक्कों की पौ बारह


फसल मुआवजे की मांग'

शाहपुरा.न्याय आपके द्वार शिविर सोमवार को ग्राम पंचायत खामोर में हुुआ। जिसमें उपखण्ड अधिकारी के आर यादव, तहसीलदार अशोक सोनी, विकास अधिकारी डॉ दीशी शर्मा, प्रधान गोपाल गुर्जर आदि उपस्थित थे। शिविर में आए ग्रामीणों के अभियोग सुने। 11 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटे।


शिविर में फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर सरपंच राजेन्द्र सिंह व किसान मित्र मंडल अध्यक्ष रामजस गुर्जर की अगुवाई में ग्रामीणों नेएसडीएम यादव को ज्ञापन सौंपा। कैलाश काबरा, अविनाश जीनगर आदि की मांग थी की फसल बीमा कम्पनी ने पीडि़त किसानों का मुआवजा नहीं दिया । जबकि अब पुन: फसल बोने का समय आ गया है।


बेड़च पर एनिकट का कार्य
बरून्दनी .बडलियास मार्ग पर बेड़च नदी के पुल के पश्चिमी छोर पर इन दिनों क्षतिग्रस्त एनिकट के सुदृढीकरण के लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा ने 97 . 24 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई।वर्षा को देखते हुए कंस्ट्रक्शन कम्पनी दिन रात कार्य कार्य करवा रही है। नदी के बडलियास वाले उत्तरी छोर की तरफ एनिकट की दीवार तथा मुख्य दीवार का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। दक्षिणी छोर की तरफ किनारे की मिट्टी खोद कर नींव भरी जा रही है ।