
Bin water fire caused fire in bhilwara
सवाईपुर।
सोपुरा गांव में गुरुवार को एक खेत पर अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती गई। भीलवाड़ा दमकल विभाग को सूचना दी। जहां से नगर परिषद की लापरवाही दिखाई दी। बिना पानी भरे खाली गाड़ी को आग बुझाने भेज दिया। जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने विभाग के लोगों को खरी खोटी सुनाई।
चौकी प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि सोपुरा गांव में बद्री जाट के खेत पर आग लग गई । आसपास के खेतों की मेड़ों पर घास फूस जल गए। आग से बद्रीलाल जाट के खेत पर रखा खाखला जल गया । सुखा बलाई के खेत पर खाखला भी जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि भीलवाड़ा से आई दमकल को बिना पानी के ही घटनास्थल पर भेज दिया।
READ: मनरेगाकर्मियों की हड़ताल से मस्टररोल सरीखे कई काम हो रहे बाधित, श्रमिक संख्या 15 हजार घटी
जहां आधे घंटे तक बाद पास के कुएं से मोटर चला कर दमकल में पानी भरा गया तब तक आग फैलती गई। लोगों ने पूछा कि गाड़ी बिना पानी के कैसे आई तो कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि पानी भरा हुआ था पाइप लीकेज से पानी निकल गया ।
सीवरेज के लिए खोदी लाइन, लीकेज से जलसंकट
भीलवाड़ा. सांगानेरी गेट के आदर्शनगर गली नम्बर नौ में सीवरेज लाइन के लिए गड्ढ़ा खोदने के दौरान पेयजल लाइन में लीकेज हो गया। इस कारण चार दिन से ध्यान नहीं देने और जलसंकट से जूझ रहे लोगों ने गुरुवार शाम को क्षेत्रीय पार्षद का घेराव कर दिया। पार्षद की समझाइश पर लोग शांत हुए। मोहल्ले के लोगों का आरोप था कि सीवरेज लाइन डाले जाने के लिए गड्ढ़ा खोदा गया। इससे पाइप लाइन में लीकेज हो गया। लीकेज के कारण पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही।
इसे लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन निस्तारण नही हो रहा। जिस जगह लाइन में लीकेज हुआ। उसके निकट ही दूसरी एक और पेयजल लाइन जा रही है। उसमें प्रेशर के साथ पानी आता है। उस लाइन से लीकेज लाइन को जोडऩे और प्रेशर के साथ पानी देने की मांग पर वार्ड ४२ के लोगों ने पार्षद इन्द्रा देवी छीपा के घर का घेराव कर दिया।
वहां पहुंच कर नारेबाजी कर समस्या रखी। लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारी जनता की सुनते नहीं और जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे। एेसे में लोग कहा जाए। पार्षद और उनके परिजनों ने समझाइश कर लोगों को जलसंककट से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद लोग वहां से रवाना हुए।
Published on:
04 May 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
