11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरामदे में सोया था परिवार, खिड़की तोड़कर चोर ले गए लाखों का माल

मकान की खिड़की तोड़कर चोर कमरे से नकदी समेत लाखों का माल ले गए

2 min read
Google source verification
Break the window, steal the goods of Lakhs in bhilwara

Break the window, steal the goods of Lakhs in bhilwara

माण्डल।

कस्बे में शनिवार रात मकान में चोरी की वारदात हुई। मकान की खिड़की तोड़कर चोर कमरे से नकदी समेत लाखों का माल ले गए। माण्डल थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया। सूचना पर माण्डल पुलिस वहां पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी ली।

READ: बाइक पर लोहे का हल लगाकर बनाए कर्म खर्च में जुगाड़ से खेती, क्षेत्र के खेतों में जगह—जगह दिखाई देते हैं जुगाड़


पुलिस के अनुसार धुंवाला पंचायत के दाताकलां निवासी रामकुवार जाट परिवार समेत रात में बरामदे में सोए हुए थे। पीछे से मौका पाकर चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया। कमरे में रखी तिजोरी को ले गए। उसमें रखे साढ़े छह तोला वजनी सोने के तथा साढ़े तीन किलो चांदी के गहने ले गए। सुबह जाग होने पर चोरी का पता लगा। इससे परिवार हतप्रभ रह गया। घर के निकट ही तिजोरी खाली मिली। सूचना पर माण्डल पुलिस वहां पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी ली। गौरतलब है कि पुलिस पूर्व में हुई चोरियों का राजफाश नहीं कर पायी उससे पहले ही चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।

READ: एनिकट टूटा तो प्रशासन व ग्राम पंचायत से की शिकायत, नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने पैसे एकत्र कर खुद ही करवाया दुरुस्त

हत्या के आरोपितों को जेल भेजा

बिजौलियां।पुलिस ने मंडोल बांध निवासी कजोड़ भील की हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।

READ: एक स्कूल में बड़े भाई को गर्मागर्म दूध तो छोटा ताक रहा मुंह, दूध पिलाने में बच्चों के साथ भेदभाव कर रही सरकार

पुलिस ने मण्डोल बांध निवासी कजोड़ भील की हत्या के मामले में गिरफ्तार चिताबड़ा निवासी सूरजमल उर्फ सूरजियां व सावरा उर्फ सावरियां कंजर को न्यायालय मे पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। बिजौलियां थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को शिनाख्त परेड़ के लिए लाया जाएगा और रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।