
Break the window, steal the goods of Lakhs in bhilwara
माण्डल।
कस्बे में शनिवार रात मकान में चोरी की वारदात हुई। मकान की खिड़की तोड़कर चोर कमरे से नकदी समेत लाखों का माल ले गए। माण्डल थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया। सूचना पर माण्डल पुलिस वहां पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार धुंवाला पंचायत के दाताकलां निवासी रामकुवार जाट परिवार समेत रात में बरामदे में सोए हुए थे। पीछे से मौका पाकर चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया। कमरे में रखी तिजोरी को ले गए। उसमें रखे साढ़े छह तोला वजनी सोने के तथा साढ़े तीन किलो चांदी के गहने ले गए। सुबह जाग होने पर चोरी का पता लगा। इससे परिवार हतप्रभ रह गया। घर के निकट ही तिजोरी खाली मिली। सूचना पर माण्डल पुलिस वहां पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी ली। गौरतलब है कि पुलिस पूर्व में हुई चोरियों का राजफाश नहीं कर पायी उससे पहले ही चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।
हत्या के आरोपितों को जेल भेजा
बिजौलियां।पुलिस ने मंडोल बांध निवासी कजोड़ भील की हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।
पुलिस ने मण्डोल बांध निवासी कजोड़ भील की हत्या के मामले में गिरफ्तार चिताबड़ा निवासी सूरजमल उर्फ सूरजियां व सावरा उर्फ सावरियां कंजर को न्यायालय मे पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। बिजौलियां थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को शिनाख्त परेड़ के लिए लाया जाएगा और रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
Published on:
08 Jul 2018 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
