17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दो स्थान पर बेटियां, 98.2 फीसदी अंक के साथ श्रुति टॉपर, अर्चिशा दूसरे नंबर पर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) के दसवीं के परिणाम घोषित

2 min read
Google source verification
CBSE 10th result declared

CBSE 10th result declared

भीलवाड़ा।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) के मंगलवार को घोषित दसवीं के परिणाम में सोफिया स्कूल की श्रुति माहेश्वरी 98.2 प्रतिशत के साथ जिले में पहले नंबर पर रही है। ग्रीनवैली स्कूल की अर्चिशा मेहता (97.8प्रतिशत) दूसरे स्थान पर रही, संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के यश अग्रवाल व हार्दिक ईनाणी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

जबकि चौथे स्थान पर सोफिया स्कूल की हर्षिता काबरा और सेंट्रल एकेडमी के विशाल चेचाणी (दोनों 97.2 प्रतिशत) रहे। खास बात है कि पहले दो स्थान पर बेटियां ही रही है। इस बार बोर्ड के अजमेर रीजन का कुल परीक्षा परिणाम 91.85 प्रतिशत रहा। इसमें बेटियों का 94.62 तथा बेटों का 91.85 फीसदी रहा। कई स्टूडेंट ने सौ में से सौ अंक भी हासिल किए हैं।


टारगेट रखा तय तो मिल गई सफलता
शहर के पेच एरिया में रहने वाली अर्चिशा मेहता ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है। वे ग्रीनवैली स्कूल की स्टूडेंट है और जिले में दूसरे स्थान पर रही है। पापा सुनील मेहता ट्रांसपोर्टनगर में व्यवसाय करते हैं। माता किरण मेहता गृहिणी है। अर्चिशा ने बताया कि वे उसने सेल्फ स्टडी की है। पापा ने भी इंजीनियरिंग की तो उनका हर समय सहयोग मिला। बस टारगेट तय रखा तो सफलता मिल गई। वे आईआईटी की तैयारी कर रही है। अचिशा ने बताया कि जो पढ़ो उसे लगन से पढ़ो तो सफलता मिलना तय है।

जब तक समझ में नहीं आया तब तक नहीं पढ़ा अगला टॉपिक
ड्डये हैं श्रुति माहेश्वरी। दसवीं कक्षा में जिले की टॉपर। 98.2प्रतिशत अंक हासिल किए है। आप भी श्रुति से मिलिए। ये बताती है कि टॉपर रहने के लिए कोई कोचिंग नहीं की। बस नियमित पढ़ाई की। जब तक एक टॉपिक समझ में नहीं आया अगला टॉपिक नहीं खोला। यही वजह है कि अंग्रेजी व हिंदी में 98, मेथ्स में 95 व एसएसटी व साइंस में सौ में से सौ अंक प्राप्त किए। श्रुति शहर के कंचन विहार विस्तार निवासी एवं सिदडि़यास में व्याख्याता चंद्रप्रकाश मालू-निर्मला मालू की बेटी है। उसने बताया कि वह मेडिकल फील्ड में जाना चाहती है। श्रुति की बड़ी बहन साक्षी ने भी साइंस में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। दोनों बहने एक दूसरे को मोटिवेट करती है। मूलत: गांगीथला के रहने वाले मालू ने कहा, दोनों बेटियां हमारा अभिमान है।


नियमित अध्ययन जरूरी - हर्षिता
विजयसिंह पथिकनगर में रहने वाले एवं जिला परिषद में कार्यरत राजेश काबरा-रंजना काबरा की बेटी हर्षिता ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए है। वे जिले में चौथे स्थान पर रही। सोफिया स्कूल की स्टूडेंट हर्षिता अभी कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही है। हर्षिता ने कहा कि कई स्टूडेंट्स केवल परीक्षा के दिनों में रात-रात भर पढ़ते हैं। लेकिन मैं मानती हूं कि नियमित अध्ययन जरूरी है। हर्षिता इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में राजस्थान में तीसरे स्थान पर रही थी।