25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक अधिकारी बन आधार लिंक के नाम पर ओटीपी पूछ शिक्षक के खाते से 45 हजार उड़ाए

बैंक अधिकारी बन आधार कार्ड लिंक के नाम पर फोन पर ओटीपी नंबर पूछ शिक्षक के खाते से किसी ने 45 हजार रुपए निकाले

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Cheat by teacher in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

बैंक अधिकारी बन आधार कार्ड लिंक के नाम पर फोन पर ओटीपी नंबर पूछ टिटोड़ा जागीर में एक शिक्षक के खाते से किसी ने 45 हजार रुपए निकाल लिए। फरियादी जब इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो मामला उनके क्षेत्र का नहीं बताते हुए पुलिस उन्हें घुमाती रही।

अमरगढ़।

बैंक अधिकारी बन आधार कार्ड लिंक के नाम पर फोन पर ओटीपी नंबर पूछ टिटोड़ा जागीर में एक शिक्षक के खाते से किसी ने 45 हजार रुपए निकाल लिए। फरियादी जब इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो मामला उनके क्षेत्र का नहीं बताते हुए पुलिस उन्हें घुमाती रही। बाद में जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक के पास जाने पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

READ: कार ट्रक से टकराई, दो साढू समेत तीन की मौत

जानकारी के अनुसार शेरपुरा भोरण निवासी शिक्षक गोपी लाल मीणा ने बताया कि उनका जहाजपुर स्टैंड बैंक आफ इंडिया में खाता है। वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीटोडा जागीर में पढाते हैं। कक्षा में वे विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे तब उनके मोबाइल पर 91887717 7077 नंबर से कॉल आई और कहां कि आरबीआई शाखा से हेड बोल रहा हूं और तुम्हारा एटीएम आधार से लिंक नहीं है। तुम एटीएम कार्ड के ओटीपी नंबर बताओ। उन्होंने विश्वास में आकर आधार नंबर व ATM के ओटीपी नंबर बता दिए।

READ: मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे, रिश्तेदार से मिलने जाते समय वाहन से कुचलने से दम्पती की मौत

थोड़ी देर बाद ही 9—9 हजार रुपए 5 बार कर 45 हजार रुपये की राशि खाते से निकाल ली गई। मोबाइल में पैसे कटने की राशि का मैसेज मिलते ही उन्हें ठगी का अहसास हुआ। वे तुरंत बैंक शाखा में पहुंचे तथा स्टेटमेंट निकलवा कर पुलिस स्टेशन शकरगढ़ गए। वहां बोला गया कि बैंक खाता जहाजपुर है जहाजपुर थाने में जाओ। जहाजपुर थाने में गए तो उन्होंने बोला गया कि शकरगढ़ थाने में जाओ। इस तरह पुलिस उन्हें एफआईआर दर्ज कराने के लिए घुमाती रही। उसके बाद पुलिस उपअधीक्षक जहाजपुर के पास गए तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लहसुन के कट्टे के नीचे मिला गोवंश

पारोली सात मिल चौराहे की ओर से लहसुन के कट्टो से भरे पिक अप बिशनिया बस स्टैंड के निकट होटल में घुस गई। ग्रामीण ने मौके पर पहुंच कर देखा तो लहसुन के कट्टे के नीचे गोवंश बंधा मिला। चालक व खलासी मौके से भाग गए। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

थाना अधिकारी नरोत्तम सिंह ने बताया कि लहसुन की आड़ में गो वंश तस्करी का मामला सामने आया है । एक पिक अप के डबल पार्टीशन करके ऊपर की ओर लहसुन के कट्टे भरे हुए थे तथा नीचे 6 गोवंश भरे हुए मिले हैं। मध्य प्रदेश पासिंग की इस पिकअप में गो तस्करों ने पीछे बोल्ट लगा कर गोवंश भर रखा था ग्रामीणों की सजगता से ग्रामीणों ने चालक व खलासी को धर दबोचा है । पूछताछ में अपना नाम मंदसौर के मुल्तानपुरा साहिल व रईस बताया।