scriptसेल्‍समैन से बीयर पर मांगा कमीशन,  नहीं देने पर बढ़ा व‍िवाद,  जमकर चली लाठियां | Controversy over giving commission on beer in bhilwara | Patrika News

सेल्‍समैन से बीयर पर मांगा कमीशन,  नहीं देने पर बढ़ा व‍िवाद,  जमकर चली लाठियां

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 16, 2018 09:55:04 pm

Submitted by:

tej narayan

www.patrika.com/rajasthan-news

Controversy over giving commission on beer in bhilwara

Controversy over giving commission on beer in bhilwara

मंगरोप।

कस्बे में शराब ठेके पर बीयर खरीदने गए युवक को कमीशन नहीं देने पर दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों ओर से लाठियां चलने से माहौल गरमा गया। दोनों ओर से परस्पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ: मानवता हुई शर्मसार, जिंदगी और मौत के बीच सड़क पर पड़ा तड़फता रहा घायल शिक्षक, मदद करने के बजाय तमाशबीन भीड़ बनाती रही वीडियो


जानकारी के अनुसार मंगरोप निवासी कमलेश खटीक शाम को कुम्हारिया चौराहे के ठेके पर बीयर लेने गया। वहां सेल्समेन से कमीशन मांगा। सेल्समेन ने कमीशन कम करने से मना कर दिया। दोनों में बोलचाल हो गई। कमलेश घर वालों को झगड़े की सूचना नहीं लगे, इसके चलते मंगरोप बस स्टैण्ड पर रूक गया। तभी देर रात दूसरे गुट के लोग भी वहां आ गए।
READ: गुजरात के व्यापारी के कर्मचारियों के साथ 50 लाख की डकैती का खुलासा, 16 लाख रुपए, एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद, पांच धरे

दोनों में झगड़ा हो गया। कमलेश के परिजन के भी आ गए और इससे माहौल गरमा गया। दोनों से लाठियां चलने लग गई। सूचना पर मंगरोप पुलिस वहां पहुंची। दोनों गुटों के लोगों को तितर-बितर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया।
ग्रामीणों ने टीसी कटवाने की मांग को लेकर स्कूल में किया हंगामा

शाहपुरा. गणेशपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पिछले दस दिनों से शिक्षक के स्थानांतरण निरस्त कर शिक्षक को पुन: विद्यालय में नियुक्त करने की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के तहत टीसी कटवाने की मांग को लेकर सोमवार को अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच गए और कार्यवाहक शाला प्रधान सपना टेलर से टीसी कटवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया । अभिभवक कनीराम कुमावत, गणेश, किशन कुमावत का आरोप था कि दस दिन से टीसी की मांग कर रहे है । कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शिक्षक भर्ती में व्यस्त थे । जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो