26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी कंपनी के विरोध में उतरे डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी, निगम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

बिजली का जिम्मा संभाल रही निजी कंपनी सिक्योर के खिलाफ अब डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी उतर गए है

2 min read
Google source verification
Corporation personnel performed in bhilwara

Corporation personnel performed in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर में बिजली का जिम्मा संभाल रही निजी कंपनी सिक्योर के खिलाफ अब डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी उतर गए है। डिस्कॉमकर्मियों ने आरोप लगाया कि निजी कंपनी के लोगों ने मंगलवार को उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में बताया कि सिक्योर मीटर्स कंपनी के सुपरवाइजर गोपालसिंह की ओर से निगम कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

READ: सब्जी भरी गाडि़यां लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे गुस्साए विक्रेता, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी की ओर से शहर में काम किया जा रहा है। इस बारे में अव्यवस्था होने के बावजूद निगम के उच्चाधिकारी इनका बचाव कर रहे हैं। इससे निगम कर्मचारियों की छवि खराब हो रही है। इस मौके पर हरीश सुवालका, रतनसिंह गहलोत, विजय शर्मा, विजय जोशी, कुलदीप स्वर्णकार, दिनेश जांगिड़, महावीर चेचाणी, हरीश पारीक, कन्हैयालाल माली, सूर्यप्रकाश आदि उपस्थित थे।

READ: खाखले से भरा ट्रक पलटने से वन-वे था मार्ग, कंटेनर-ट्रेलर भिड़ंत में चालक की मौत, खलासी घायल


सिक्योर की ओर से शहर में अच्छा काम किया जा रहा है। निगम कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार जैसा कोई मामला नहीं है। इसे केवल मुद्दा बनाया गया है। एक जगह काम करते हैं तो मामूली बात तो होती है।

अमित माथुर, स्थानीय प्रबंधक, सिक्योर

निजी कंपनी के बिजली का काम संभालते ही बिगड़ी व्यवस्था
पुर. विद्युत वितरण निगम की सेवाएं निजी हाथों में सौंपने से पुरवासियों की समस्याएं घटने के बजाय और बढ़ गई हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराए जाने पर कंपनी के कर्मचारी 3 से 4 घंटे में पुर पहुंचते हैं। शिकायत का समाधान नहीं होने पर अथवा मीटर खराब होने पर लिखित में आवेदन के लिए भीलवाड़ा जाना पड़ता है। वहां हर छोटी-छोटी शिकायत पर पुरवासियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बिजली के बिल पहले पुर कार्यालय में ही जमा होते थे, लेकिन कंपनी की ओर से यहां बिल जमा नहीं किए जाने से नगरवासियों को भीलवाड़ा जाना पड़ता है। अब हर माह बिल देने से यह समस्या और बढ़ जाएगी। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।