
Corporation personnel performed in bhilwara
भीलवाड़ा।
शहर में बिजली का जिम्मा संभाल रही निजी कंपनी सिक्योर के खिलाफ अब डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी उतर गए है। डिस्कॉमकर्मियों ने आरोप लगाया कि निजी कंपनी के लोगों ने मंगलवार को उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में बताया कि सिक्योर मीटर्स कंपनी के सुपरवाइजर गोपालसिंह की ओर से निगम कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी की ओर से शहर में काम किया जा रहा है। इस बारे में अव्यवस्था होने के बावजूद निगम के उच्चाधिकारी इनका बचाव कर रहे हैं। इससे निगम कर्मचारियों की छवि खराब हो रही है। इस मौके पर हरीश सुवालका, रतनसिंह गहलोत, विजय शर्मा, विजय जोशी, कुलदीप स्वर्णकार, दिनेश जांगिड़, महावीर चेचाणी, हरीश पारीक, कन्हैयालाल माली, सूर्यप्रकाश आदि उपस्थित थे।
सिक्योर की ओर से शहर में अच्छा काम किया जा रहा है। निगम कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार जैसा कोई मामला नहीं है। इसे केवल मुद्दा बनाया गया है। एक जगह काम करते हैं तो मामूली बात तो होती है।
अमित माथुर, स्थानीय प्रबंधक, सिक्योर
निजी कंपनी के बिजली का काम संभालते ही बिगड़ी व्यवस्था
पुर. विद्युत वितरण निगम की सेवाएं निजी हाथों में सौंपने से पुरवासियों की समस्याएं घटने के बजाय और बढ़ गई हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराए जाने पर कंपनी के कर्मचारी 3 से 4 घंटे में पुर पहुंचते हैं। शिकायत का समाधान नहीं होने पर अथवा मीटर खराब होने पर लिखित में आवेदन के लिए भीलवाड़ा जाना पड़ता है। वहां हर छोटी-छोटी शिकायत पर पुरवासियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बिजली के बिल पहले पुर कार्यालय में ही जमा होते थे, लेकिन कंपनी की ओर से यहां बिल जमा नहीं किए जाने से नगरवासियों को भीलवाड़ा जाना पड़ता है। अब हर माह बिल देने से यह समस्या और बढ़ जाएगी। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
Published on:
08 May 2018 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
