
Road accident in bhilwara
रायला।
भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर संगम फैक्ट्री के पास कंटेनर और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रेलर चालक की मौत हो गई जबकि खलासी घायल हो गया। खाखले से भरा ट्रक पलटी खाने से हाइवे वन-वे चल रहा था। दुर्घटना के बाद करीब दो घण्टे जाम लग गया। इससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। रायला थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार संगम फैक्ट्री के निकट देर रात खाखले से भरा ट्रक पलट गया। इससे खाखला सड़क पर बिखर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे को वन-वे कर रखा था। वन-वेन पर भीलवाड़ा से अजमेर ? की ओर जा रहा कंटेनर सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टे्रलर के परखच्चे उड़ गए। टे्रलर चालक अंगरावली (भरतपुर) निवासी ताहिर मेव (38) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि खलासी सेमलाकला (भरतपुर) निवासी नासिर खान (21) घायल हो गया।
उसे एम्बुलेंस से भीलवाड़ा ले जाया गया। हादसे के बाद हाइवे पर दो घण्टे तक जाम लग गया। वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। पुलिस ने क्रेन मंगवा ट्रेलर में फंसे चालक-खलासी को बाहर निकाला। मृतक का मंगलवार को रायला स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसमें मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हो पाई। उधर, खलासी की हालत गम्भीर बनी हुई थी।
ट्रैक्टर से घसीटकर मारा सांड को, दो भाई गिरफ्तार
पारोली. स्थानीय थाना पुलिस ने ट्रैक्टर से सांड को घसीट कर मारने के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी नरोत्तमसिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुरा निवासी शम्भूलाल गुर्जर व उसके भाई सोहनलाल को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
Published on:
08 May 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
