
कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय से शनिवार को वार्ड में उपचार करवा रहे दंपति का एक उचक्का मोबाइल पार कर ले गया।
मांडलगढ़।
कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय से शनिवार को वार्ड में उपचार करवा रहे दंपति का एक उचक्का मोबाइल पार कर ले गया। अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने की बात कहते हुए मोबाइल लेकर भाग गया। दंपति ने इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। चिकित्सालय के वार्ड में इस तरह की घटनाओं पर लोगों ने रोष जताया है।
जानकारी के अनुसार बीगोद निवासी सुरभि पत्नी मुरली मूदंड़ा का मोबाइल एक उचक्का वार्ड में घुस कर पार कर ले गया। मुरली मूंदड़ा ने बताया कि उनका मोबाइल वार्ड में ही बेड पर चार्जिंग के लिए लगा रखा था । इसी दौरान एक चोर बेड के पास आकर बैठा और चार्जिंग लगाने की बात कहते हुए मोबाइल लेकर भाग गया । इस मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। चिकित्सालय के वार्ड में इस तरह की घटनाओं पर लोगों ने रोष जताया। लोगों ने पुलिस ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई तो मिली जान से मारने की धमकी
बनेडा. थाना क्षेत्र के कंकोलिया ग्राम पंचायत के जोरावरपुरा में कचराली नाडी पर चल रहे नरेगा कार्य में मेट द्वारा मजदूरों से सौ रुपए वसूलने की आरोप लगाने वाले भेरु लाल कुमावत को मेट व उसका भाई ने भेरूलाल के घर पहुंच कर और उसे ओर उसके परिवार को गांव से बाहर चलने जाने की धमकी दी भेरू लाल ने बताया शुक्रवार सुबह भैरू लाल व उसका भाई भीलवाड़ा काम पर जा रहे रहे थे तब सरदार नगर बस स्टैंड पर आरोपी मेट गणेश शर्मा व उसका भाई नारायण शर्मा रोकर गाली गलौज की व हाथापाई करने लगे व मेरे को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी व उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ।
Published on:
13 Jan 2018 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
