27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने गोवर्धनपुरा में देखा मौका, पीडि़त करते रहे इंतजार

पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा पीडि़त परिवार से मिले बिना सीधे भीलवाड़ा निकल गए

2 min read
Google source verification
dalit grooms case to preven bindoli in bhilwara

dalit grooms case to preven bindoli in bhilwara

करेड़ा।

करेड़ा के गोवर्धनपुरा में दलित युवक को बिंदौली के दौरान घोड़ी से उतारने एवं रिश्तेदारों से मारपीट की घटना के छह दिन बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा शनिवार दोपहर मौके पर पहुंचे। यहां वे करीब पांच मिनट रूके और पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीडि़त परिवार से मिले बिना सीधे भीलवाड़ा निकल गए।

READ: तेज गति से दीवार तोड़ते हुए मकान में आया ट्रेलर, दीवार गिरने से घायल महिला

जानकारी के अनुसार एसपी शर्मा दोपहर 12.30 बजे करेड़ा थाना पहुंचे और यहां थाना प्रभारी से २९ अप्रेल की रात हुई घटना की जानकारी ली। उन्होंने थाने के कामकाज एवं विभिन्न प्रकरणों की भी जानकारी ली। इसके बाद वे घटना स्थल पहुंचे, जहां दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर रिश्तेदारों के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। एएसपी अरूण माच्या वसीओ रामसिंह चौधरी साथ थे। पीडि़त परिवार को उम्मीद थी कि एसपी उनसे मिलेंगे लेकिन वो इंतजार ही करते रहे। करेड़ा पुलिस ने बताया कि एसपी शर्मा अवकाश पर थे और वो जिला मुख्यालय पर गुरुवार को लौटे थे।

READ: 3.5 करोड़ का छात्रावास बनकर तैयार, शुरू करने के लिए गाइड लाइन का इंतजार

मुख्य सचेतक भी पहुंचे

मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी भी दोपहर बाद पीडि़त परिवार से गोवर्धनपुरा में मिलें। यहां उपखण्ड अधिकारी रजनी माधीवाल ने गुर्जर को घटना के बाद पुलिस व प्रशासन की तरफ हुई कार्रवाई की जानकारी दी।

चाकू बरामद, एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा. सुभाषनगर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उससे चाकू बरामद किया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार संजय कॉलोनी में रोकडिया हनुमान जी के निकट एक व्यक्ति चाकू लहर कर दहशत फैला रहा था। पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना नाम भवानीनगर निवासी इकबाल मोहम्मद बताया। उसके पास से चाकू बरामद कर लिया।

स्टशेन पर लावारिस हालत में मिला बालक

भीलवाड़ा. रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात बालक लावारिस हालत में घूमते मिला। रेलवे चौकी पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बाल गृह भेजा। जानकारी के अनुसार रात में रेलवे टिकट निरीक्षक ने पांच साल के बाल को स्टेशन पर घूमते देखा। उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम बियजनगर निवासी प्रदीप नाथ बताया। उसके परिजनों की तलाश की, लेकिन पता नहीं लगा। उसे रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने समिति के समक्ष पेश कर बाल गृह भेजा।