
थाना क्षेत्र के काबरा गांव के पास जंगल में मंगलवार को आग लगने से कई पेड़ पौधे व घास जलकर राख हो गई
मंगरोप।
थाना क्षेत्र के काबरा गांव के पास जंगल में मंगलवार को आग लगने से कई पेड़ पौधे व घास जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि चार दमकल मौके पर बुलानी पड़ी, जो भी कम पड़ गई। आग लगातार खेतों तक फैल रही है और दमकलकर्मी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार काबरा गांव के पास जंगल में आग लगने से कई पेड़ पौधे व परिंदे जल गए। सूचना पर चार दमकल मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण है कि आग खेतों तक फैल गई। दमकलकर्मी व ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं। आग लगने का कारण 11 हजार केवी विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट माना जा रहा है। साथ ही तेज हवा चलने के कारण आग चारों तरफ फैल गई है। आग बुझाने के प्रयास जारी है।
रह—रहकर उठ रही आग
काबरा गांव के जंगलों में लगी आग पेड़ पौधों से रह—रह कर आग उठ रही है। तेज हवा चलने से फैली आग चारों तरफ फैली है। दमकलकर्मी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग से कई पेड़ पौधे और उन पर रहने वाले परिंदे भी जल गए है। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैला हुआ है।
मौके पर लगा ग्रामीणों का हजूम
गांव के जंगलों में आग की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया है। हर कोई आग बुझाने के प्रयास में लगा हुआ है। प्रथम दृटया आग का कारण वहां से निकल रही 11 हजार केवी लाइन में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है।
Published on:
20 Feb 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
