30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन्दगी ले रही है हर मोड पर इम्तिहान

एक हादसे में खुद के दोनों पैर गंवा दिए और हंसने खेलने की उम्र में उसकी जिन्दगी थम सी गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Destruction of destiny on Divyang and his family in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

मां की मौत का गम दूर भी नहीं हुआ कि छह माह बाद एक हादसे में खुद के दोनों पैर गंवा दिए और हंसने खेलने की उम्र में उसकी जिन्दगी थम सी गई।

भीलवाड़ा।
स्कूल बस की चपेट में आने से तेरह साल पहले सिर से पिता का साया उठ गया। साढे़ चार साल पहले सांस की बीमारी से मां का साथ छूट गया। मां की मौत का गम दूर भी नहीं हुआ कि छह माह बाद एक हादसे में खुद के दोनों पैर गंवा दिए और हंसने खेलने की उम्र में उसकी जिन्दगी थम सी गई। यह दास्तां उपनगर सांगानेर निवासी सुनील (22) के परिवार की है। सुनील के दो भाई है, उसमें सबसे बड़ा नेत्रहीन है। फिलहाल एक भाई की नौकरी से ही घर का खर्चा मुश्किल से चल पाता है।

READ: कोर्ट परिसर में की शराब पार्टी, बाहर निकलते ही पेशकार और चपरासी धरे


सुनील के पिता मदनलाल खटीक कोठारी नदी के समीप साइकिल से जाते समय स्कूल बस की चपेट मे आने से अकाल मौत का शिकार हो गए। उसके बाद मां कैलाशी देवी की सांस फूलते फूलते एक दिन सांस ही निकल गई। मां की मौत का दु:ख दूर नही हुआ था कि कुछ समय बाद चार वर्ष पहले पालड़ी रोड़ पर मिनी ट्रक से गिरे रोलर ने सुनील को अपाहिज बना दिया।

READ: सरकारी जमीन पर ब्लॉस्टिंग, लोग गए तो फेंके पत्थर, विधायक के दखल पर पहुंची पुलिस


बड़ा भाई भैरू इलाज के लिए भीलवाड़ा के साथ ही अहमदाबाद के अस्पताल भी ले गया, लेकिन हादसे में बेजान हुए दोनों पैरों को आखिरकार कटवाना ही पड़ा। उसके बाद से ही सुनील घर पर ही बैठकर अपनी जिन्दगी व्यतीत कर रहा है। सुनील आठवीं तक पढ़ा है। उसकी इच्छा है कि उसे कोई नौकरी मिल जाए ताकि वह आगे बढ़ सके।

सबसे बड़ा भाई भी नेत्रहीन
सुनील का सबसे बड़ा भाई कमलेश 30 वर्ष का है। जन्म से ही वह नेत्रहीन है। हालांकि शिक्षा के मामले में तीनों भाइयों से आगे है। कमलेश जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर से हिन्दी साहित्य, इतिहास व राजनीति विज्ञान में स्नातक है। लेकिन बेरोजगार है। नौकरी की तलाश के लिए एक सप्ताह पहले ही कमलेश दिल्ली गया है। सुनील के परिवार में कमाने वाला केवल एक ही भाई भैरू है। तीनों भाइयों में भैंरू ही विवाहित है। उसके बच्चे भी है। भैरू एक निजी कम्पनी में ऑटो चालक है। उसे यहां से आठ हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। यह आठ हजार ही उसके परिवार का सहारा है। इतनी सी आमदनी में घर खर्च चलाना संभव नहीं हो पा रहा है।