
Doda seized for 3.5 lakh, four arrested in bhilwara
हनुमाननगर।
जिले सहित क्षेत्र में अब तस्कर लग्जरी कारों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उन पर कोई शक न कर सके। इन तस्करों को दूसरी लग्जरी कार एस्कार्ट कर रही है। शनिवार को हनुमान नगर पुलिस की कार्रवाई के दौरान ऐसा मामला सामने आया जब तस्करों की लग्जरी कार को दूसरी लग्जरी कार से एस्कार्ट किया जा रहा था। भीलवाड़ा जिले की हनुमाननगर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से करीब साढ़े तीन लाख रुपए का डोडा पोस्त जब्त कर 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी प्रकरण में दो कारों को भी जब्त किया है।
हनुमाननगर थाना प्रभारी भूपेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को देवली-अजमेर मार्ग पर एक संदिग्ध लग्जरी कार तेज गति से जा रही थीं। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान मुंशीपुरा के समीप धुवाला मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गड्डे में जाकर फंस गई। इसी बीच पुलिस ने जाकर तस्करों को दबोच लिया। इस दौरान कार से 95 किलो 7 सौ ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों ने बताया कि उनका सहयोगी जो मुख्य तस्कर आगे एस्कोर्ट कर रही कार में आगे चल रहा है। इस पुलिस ने अजमेर के सरवाड़ पुलिस को मामले की सूचना दी। इस पर बोराड़ा के समीप तस्करों ने पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी महिपाल विश्नोई व उसके साथी विक्रम को दबोच लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए बने परेशानी का सबक
आकोला।
भीलवाड़ा लाडपुरा मेगा हाइवे के सौपुरा बस स्टैंड पर करीब दो महीने पहले स्पीड ब्रेकर लगाए थे। जो घटिया किस्म के होने से जगह जगह से टूट कर बड़ी बड़ी लोहे की कीलें बहार आ गई। जिससे वाहन पंचर हो रहे हैं। वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मेगा हाइवे के ठेकेदारों ने स्पीड ब्रेकर घटिया लगाए हैं ।जिसकी कुछ समय बाद ही पोल खुल गई ।इनसे कीले बाहर निकल गई है। जिससे वाहन पंचर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र स्पीड ब्रेकर बदलने की मांग की है।
Published on:
09 Jun 2018 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
