
कपड़े के बाद अब सेना को दस लाख हथगोले सप्लाई करेंगे भीलवाड़ा के उद्यमी
भीलवाड़ा।
कपड़े के बाद अब भीलवाड़ा के उद्यमी देश की सेना को हैण्ड ग्रेनेड [हथगोला] उपलब्ध करा रहे है। भीलवाड़ा के जाने माने व्यवसायी सोलर ग्रुप के मालिक सत्यनारायण नुवाल की नागपुर में गोला बारूद की फैक्ट्री है। रक्षा मंत्रालय ने उनसे ४५० करोड़ में दस लाख मल्टी मोड हैण्ड ग्रेनेड खरीदने का करार किया है। उन्होंने दो दिन पूर्व नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सेना को पहली खेप के रूप में एक लाख हैण्ड ग्रेनेड की आपूर्ति की। नुवाल की कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (ईईएल) यह हैण्डग्रेनेड तैयार कर रही है।
रक्षा मंत्रालय ने अक्टूबर 2020 में सेना को 10 लाख मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड की आपूर्ति के लिए इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड के साथ 450 करोड़ रुपए का अनुबंध किया था। रक्षा मंत्रालय ने पहली बार निजी क्षेत्र की कम्पनी से हैंड ग्रेनेड की आपूर्ति के लिए करार किया ताकि सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हैंड ग्रेनेड मिल सके। इस ग्रेनेड को डीआरडीओ और टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरीज ने मिलकर डिजाइन किया है। यह ग्रेनेड सेना और वायु सेना में अभी तक इस्तेमाल हो रहे विंटेज हैंड ग्रेनेड नंबर 36 की जगह उपयोग में लिए जाएंगे। डीआरडीओ ने 2016 में निजी कंपनी को ग्रेनेड बनाने के लिए टेक्नोलॉजी हस्तांतरित की थी। इसके बाद सेना ने सभी मौसम की स्थिति में हैण्ड ग्रेनेड के व्यापक परीक्षण किए गए। इनमें रेगिस्तान, ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ मैदानी इलाके शामिल थे। सेना से हरी झंडी मिलने के बाद ईईएल ने पिछले महीने से सेना को हैण्ड ग्रेनेड की आपूर्ति शुरू की।
ग्रेनेड की खासियत
इस ग्रेनेड की खासियत यह है कि इन्हें आक्रामक और रक्षात्मक दोनों मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह केंद्र सरकार के तत्वावधान में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को प्रदर्शित करने वाली एक प्रमुख परियोजना है जो अत्याधुनिक गोला-बारूद प्रौद्योगिकियों को आत्म निर्भरता में सक्षम बनाती है। यह 100 फीसदी स्वदेशी सामग्री को पूरा करती है। ओएफबी की तुलना में निजी कंपनी के मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड की उत्पादन लागत भी कम है।
अब राकेट सप्लाई की तैयारी
चैयरमैन सत्यनारायण नुवाल ने बताया कि सोलर कम्पनी ने पिनाका मार्क वन, पिनाका एमआर और पिनाका गाइडेड राकेट का उत्पादन किया है। सेना ने उड़ीसा में 25 राकेट का परीक्षण कर चुकी है। इसका अन्तिम परीक्षण पोखरण में होना है। पूरी ट्रायल के बाद राकेट की सप्लाई के लिए भी अनुबन्ध हो सकेगा।
रक्षा उत्पादन में आत्म निर्भरता
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को हैण्ड ग्रेनेड सौंपे जाने को रक्षा क्षेत्र में सावर्जनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के बढ़ते सहयोग का आदर्श उदाहरण और रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम करार दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही भारत न केवल घरेलू उपयोग के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए सैन्य उत्पाद बनाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज का दिन भारतीय रक्षा क्षेत्र के इतिहास में यादगार दिन है। रक्षा उत्पादन के मामले में हमारा निजी उद्योग परिपक्व हो रहा है। यह न केवल रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को हासिल करने में भी मील का पत्थर है। कार्यक्रम में ईईएल के चैयरमेन सत्यनारायण नुवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस हैण्ड ग्रेनेड की प्रतिकृति भेंट की। इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे, डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ.जीसतीश रेड्डी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विभिन्न देशों में 34 उत्पाद कम्पनी
नुवाल ने बताया कि सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड नागपुर पब्लिक लिस्टेड कम्पनी है। इसकी देश व विदेश में ३४ उत्पादन कम्पनी है। इनमें प्रमुख रूप से जाम्बिया, नाईजिरिया, टर्की, साउथ अफ्रीका, घाना आदि देशों में है।
भीलवाड़ा से चार दशक पहले गए थे नागपुर
नुवाल चार दशक पूर्व भीलवाड़ा छोड़कर नागपुर चले गए थे। इससे पहले वे भीलवाड़ा में स्याही बनाने का काम करते थे। उनके रिश्तेदार बाबू लाल जाजू ने बताया कि नुवाल ने पूरे देश में भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है। सत्यनारायण नुवाल के भाई कैलाश नुवाल की शादी संगम ग्रुप के चेयरमेन रामपाल सोनी की भानजी के साथ रूपाहेली मे हुई थी। नुवाल ने राम मंदिर निर्माण ने लिए मोहन भागवत को 15 करोड़ का चेक प्रदान किया था।
यह है कम्पनियां
भीलवाड़ा निवासी सत्यनारायण पुत्र नंदलाल नुवाल सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन हैं। विस्फोटक और विस्फोटक सहायक उपकरण के क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधि के साथ अपना करियर शुरू किया। उन्होंने विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना की। एक दशक के भीतर उन्होंने सोलर ग्रुप को एक्सप्लोसिव्स उद्योग में एक जाना माना नाम बना दिया। उन्होंने इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड, सोलर कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत कोलफील्ड्स लिमिटेड, सनबीम एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड, सनराइज एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड, सोलर माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड, सोलर माइनिंग रिसोर्सेज लिमिटेड, सोलर भटगांव एक्सटेंशन माइन्स प्राइवेट लिमिटेड, भटगांव एक्सटेंशन माइन्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में काम किया है।
Published on:
27 Aug 2021 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
