29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ते दाम में बेच रहे थे चुराए सिलेण्डर, बोगस ग्राहक भेज फांसा, तीन चढ़े हत्थे

पुलिस ने 28 दिन पूर्व गैस गोदाम में चौकीदार को बंधक बनाकर 110 सिलेण्डर चोरी के मामले का रविवार शाम को पर्दाफाश कर दिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Expose the theft of 110 cylinders of gas warehouse in bhlwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

पुलिस ने 28 दिन पूर्व गैस गोदाम में चौकीदार को बंधक बनाकर 110 सिलेण्डर चोरी के मामले का रविवार शाम को पर्दाफाश कर दिया। चोरी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया।

शाहपुरा।
पुलिस ने 28 दिन पूर्व गैस गोदाम में चौकीदार को बंधक बनाकर 110 सिलेण्डर चोरी के मामले का रविवार शाम को पर्दाफाश कर दिया। चोरी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया। उनसे माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

READ: ढाई साल के मासूम का बनास नदी में छह दिन पुराना शव मिला

पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांवरिया ने बताया कि गत 21 जनवरी रात को बिजयनगर मार्ग पर ठाकुर बाबा गैस एजेन्सी के भारत गैस गोदाम में देररात दीवार फांदकर चोर अंदर घुस गए। परिसर में बने कमरे में चौकीदार सो रहा था। खटपट की आवाज से उसकी नींद जाग गई। वह दरवाजा खोलकर बाहर आने लगा तो चोरों ने उसे धक्का देकर बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। उसके बाद गोदाम का ताला तोड़कर चोर वहां रखे 110 गैस सिलेण्डर ले गए। परिसर में खड़ी गाड़ी से बैट्री भी खोल ले गए।

READ: चेण्डामेलम और अम्मकुडम के साथ अयप्‍पा के जयकारे, दिखी केरल संस्कृति की झलक

इस सम्बंध में शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया। कार्यवाहक थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के बाद पनोतिया का खेड़ा निवासी महावीर बावरी, रामपाल बावरी व भोजाराम बागरिया को गिरफ्तार किया। आरोपितों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

एक पखवाड़े का इंतजार, बेचने लगे औने-पौने दामों में

डीएसपी सांवरिया ने बताया कि आरोपितों ने सिलेण्डरों को चुराने के बाद मामले को ठण्डा होने के लिए एक पखवाड़े का इंतजार किया। बड़ी संख्या में सिलेण्डर होने से उसे औने-पौने दामों में बेच रहे थे। इसके लिए ग्राहक भी पकड़ कर ला रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर वास्तविकता का पता लगाया। सच्चाई सामने आने के बाद टीम ने तीनों को धरदबोचा जबकि उनके साथी हाथ नहीं आए। पुलिस बरामदी के प्रयास किए जा रहे।