
पुलिस ने 28 दिन पूर्व गैस गोदाम में चौकीदार को बंधक बनाकर 110 सिलेण्डर चोरी के मामले का रविवार शाम को पर्दाफाश कर दिया। चोरी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया।
शाहपुरा।
पुलिस ने 28 दिन पूर्व गैस गोदाम में चौकीदार को बंधक बनाकर 110 सिलेण्डर चोरी के मामले का रविवार शाम को पर्दाफाश कर दिया। चोरी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया। उनसे माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांवरिया ने बताया कि गत 21 जनवरी रात को बिजयनगर मार्ग पर ठाकुर बाबा गैस एजेन्सी के भारत गैस गोदाम में देररात दीवार फांदकर चोर अंदर घुस गए। परिसर में बने कमरे में चौकीदार सो रहा था। खटपट की आवाज से उसकी नींद जाग गई। वह दरवाजा खोलकर बाहर आने लगा तो चोरों ने उसे धक्का देकर बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। उसके बाद गोदाम का ताला तोड़कर चोर वहां रखे 110 गैस सिलेण्डर ले गए। परिसर में खड़ी गाड़ी से बैट्री भी खोल ले गए।
इस सम्बंध में शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया। कार्यवाहक थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के बाद पनोतिया का खेड़ा निवासी महावीर बावरी, रामपाल बावरी व भोजाराम बागरिया को गिरफ्तार किया। आरोपितों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
एक पखवाड़े का इंतजार, बेचने लगे औने-पौने दामों में
डीएसपी सांवरिया ने बताया कि आरोपितों ने सिलेण्डरों को चुराने के बाद मामले को ठण्डा होने के लिए एक पखवाड़े का इंतजार किया। बड़ी संख्या में सिलेण्डर होने से उसे औने-पौने दामों में बेच रहे थे। इसके लिए ग्राहक भी पकड़ कर ला रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर वास्तविकता का पता लगाया। सच्चाई सामने आने के बाद टीम ने तीनों को धरदबोचा जबकि उनके साथी हाथ नहीं आए। पुलिस बरामदी के प्रयास किए जा रहे।
Published on:
19 Feb 2018 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
