1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरगढ हवाई पटृी पर भीषण आग देख फूली प्रशासन की सांसें, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई

हमीरगढ थाना क्षेत्र मे स्थित हवाई पट्टी पर शुक्रवार अपराह्न हवाई पटृी पर सडक के दोनों तरफ झांडियों में अचानक आग लग गई

2 min read
Google source verification
Fierce fire on the runway in bhilwara

Fierce fire on the runway in bhilwara

मंगरोप/हमीरगढ़।
हमीरगढ थाना क्षेत्र मे स्थित हवाई पट्टी पर शुक्रवार अपराह्न हवाई पटृी पर सडक के दोनों तरफ झांडियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसे करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांच दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका।
थाना प्रभारी भारत रावत ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न हवाई पटृी पर आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

READ: इस वृद्धा को जवान की तरह मुकाबला करते देख दुम दबाकर भागे लुटेरे, लहूलुहान होने के बावजूद 20 मिनट तक संघर्ष


आग हवाई पटृी के दोनों तरफ करीब आधे किलोमीटर तक फैल गई। जहां पर चार दमकलें मौके पर पहुंची। दमकलो ने दो दो अलग —लग फेरे करने के बाद करीब पांच घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से हवाई पटृी की सडक पर दोनो तरफ लगी झाड़ियां, पेड़ पौधे व लकडियां जल कर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, गांव में पहुंचा तो लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया


अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दोनों तरफ तीन दर्जन से अधिक कैबिनें व थड़ी गौरव पथ के निर्माण में रोडा बने थे
जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को अतिक्रमण पर आखिकार प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चला। अतिक्रमण के चलते गत 10 माह से गौरव पथ का कार्य अधर झूल में अटका हुआ था। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह, तहसीलदार व कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश जैन एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जहाजपुर बस स्टैंड से थाने तक अतिक्रमण हटाया गया। गौरव पथ के दोनों तरफ 3 दर्जन से ज्यादा केबिन संचालक व थड़ी संचालक काबिज थे।

दो पक्षों के झगड़े में 6 जने गिरफ्तार

माण्डल. थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व कस्बे के इन्द्रा कॉलोनी में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के ६ जनों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि एक पक्ष के हरिपुरा निवासी मनोहर माली, दिनेश माली व रतन माली तथा दूसरे पक्ष के हसन आसीफ, शाहरूख शाह व फिरोज शाह को गिरफ्तार कर उपखण्ड न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। विदित रहे कि मंगलवार की रात को फैक्ट्री में काम करने वाले दो युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनो पक्षों के युवको में झगड़ा हो गया था।