
Fire from the same house for three days in bhilwara
आसींद।
कस्बे के ब्राह्मणों के मोहल्ले में एक मकान में गत तीन दिनों से एक ही मकान मेंं अलग-अलग जगह पर आग लगने की घटना से जहां परिवारजनों दहशत में है। वहीं मोहल्लेवासी अचंभित हैं। घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भी दिन में पांच से अधिक बार आग लगने की घटना के बाद परिवारजनों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी में जुट गए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दहशत के चलते लोगों ने अपने गैस सिलेण्डर दूसरों के मकानों में रखवा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ब्राह्मणों का मोहल्ला निवासी घनश्याम पुत्र ओंकारलाल शर्मा के घर गत 3 दिन से आग लगने की घटना हो रही है। परिजन प्रह्लादराय शर्मा ने बताया 26 मई को परिवारजन बाहर मकान के चौक में बैठे हुए थे। तभी मकान के पूजा घर में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख परिजन अंदर गए तो देखा उसमें रखी तस्वीरें जल गई। 27 मई को चौक में रखे कंडे ने आग पकड़ ली। मोहल्ले वालों को पता लगने पर दौड़ कर आग को बुझाया। इसी बीच रात बजे पूजा घर के सामने गैलरी में रखी लोहे की संदूक जिसका ताला बंद था ने आग पकड़ ली। अंदर रखे कपड़े जल गए। वहीं पास में रखा कपड़े का बैग भी जलने से कपड़े और उसमें रखी रकम जल गई। सोमवार को पांंच बार आग लगी। मकान के कमरे में रखे कुछ समाचार पत्र रुई का तकिया अचानक जलने लगा। मोहल्ले में आग बुझाई। इसके बाद 8:30 बजे वेटरनरी के काम आने वाली टंकी ने आग पकड़ ली।
10:00 बजे रसोई में पॉलिथीन में आग लगी। दोपहर 12:30 पर बखारी में खाद और मक्की का कट्टा जलने लगा। शाम को फिर नाल की बखरी में रखा सामान जलने लगा। मौके पर पहुंचे मोहल्लेवासियों ने आग बुझाई पकड़ी इस आग लगने की घटना को लेकर जा मोहल्ले वाले अचंभित है वही नगर वासी कई तरह के कयास लगा रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से अधिक तापमान के कारण संभव है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना एक ही परिवार में निरंतर 3 दिनों तक होती आ रही है।
Published on:
29 May 2018 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
