scriptबाइक से भरा कंटेनर आग लगने के बाद अपने आप ही चल पड़ा, मकान से टकराया तो निकल पड़ी लोगों की चीख | Fire in a container filled bikes in bhilwara | Patrika News

बाइक से भरा कंटेनर आग लगने के बाद अपने आप ही चल पड़ा, मकान से टकराया तो निकल पड़ी लोगों की चीख

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 22, 2018 11:32:06 pm

Submitted by:

tej narayan

आबादी बस्ती के बीच भभकते कंटेनर ने दहशत का माहौल कर दिया

Bhilwara, bhilwara news, Fire in a container filled bikes in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कस्बे के नई आबादी में गुरुवार शाम को मोटरसाइकिलों से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई। 11 हजार केवी की लाइन में हुई स्पार्किंग आग का कारण बना।

हमीरगढ़।

कस्बे के नई आबादी में गुरुवार शाम को मोटरसाइकिलों से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई। 11 हजार केवी की लाइन में हुई स्पार्किंग आग का कारण बना। आबादी बस्ती के बीच भभकते कंटेनर ने दहशत का माहौल कर दिया। आग फैलने के अंदेशे से लोग घर छोड़कर भागे। पुलिस व ग्रामीणों ने करीब दो घण्टे मशक्कत के बाद दमकल व टैंकरों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कंटेनर पूरा जल गया। इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।
READ: पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, गम्भीर हालत में रैफर

जानकारी के अनुसार बाइक से भरा कंटेनर हरिद्वार से महाराष्ट्र जा रहा था। वाहन चालक अलवर निवासी मुस्ताक अहमद हमीरगढ़ में रह रहे साढू से मिलने आ गया। मंगरोप रोड पर नई आबादी में सड़क किनारे कंटेनर खड़ा करके चला गया। इस दौरान झूलते 11 हजार केवी तार आपस में टकरा गए। टकराने से स्पार्किंग के कारण चिंगारी कंटेनर पर गिर गई। इससे देखते ही देखते पूरा कंटेनर चपेट में आ गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें भरी नई बाइक धूं-धूं करके जलने लगी। इससे लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। सूचना पर थानाप्रभारी गजराज चौधरी वहां पहुंचे। नितिन स्पीनर्स और रीको ग्रोथ सेंटर से एक-एक दमकल वहां पहुंची।
READ: राजस्थान के इस गांव में मनती है इको फ्रेंडली होली, लकड़ी व कंडे नहीं जलाकर सोने-चांदी की होलिका बनाकर करते हैं पूजा

अपने आप चला कंटेनर, दीवार से टकराया

इस दौरान खड़ा कंटेनर स्टार्ट होकर अपने आप चल पड़ा। इससे लोग चिल्लाए, लेकिन निकट ही मकान की दीवार से टकरा गया। घर में मौजूद लोगों की चीख निकल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। लपटों को देखकर लोगों को दूर कर दिया गया। करीब दो घण्टे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कंटेनर में भरी पचास बाइक जल चुकी थी। उसके बाद रह-रह की धुंआ उठता रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो