3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में मिले हथियार के ढेर, 3 पिस्टल व 11 कारतूस

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी के दौरान तीन पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस पकड़े। Car mein mile hathiyaar ke dher, 3 pistal va 11 kaaratoos

less than 1 minute read
Google source verification
कार में मिले हथियार के ढेर, 3 पिस्टल व 11 कारतूस

कार में मिले हथियार के ढेर, 3 पिस्टल व 11 कारतूस

चित्तौडग़ढ़ जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस व सीआइडी सीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार में हथियार तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस को अवैध हथियारों की धर-पकड़ एवं हथियारों की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत चित्तौडगढ़ उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोठियाना के निकट मंगलवाड़ थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी।

इसी दौरान सीआईडी सीबी के सहायक उप निरीक्षक बनवारी लाल व हैडकांस्टेबल राकेश कुमार की सूचना पर गुजरात पासिंग एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। कार में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ निवासी चन्द्रपालसिंह उर्फ बन्टी (28) पुत्र गोपालसिंह सोंधिया राजपूत के कब्जे से एक पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस, दूसरे युवक मध्यप्रदेश के रायसिंह पीपलिया निवासी धर्मेन्द्रसिंह (28) पुत्र रामसिंह राजपूत के कब्जे से एक पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस तथा तीसरे युवक मध्यप्रदेश के बांसखेड़ी निवासी श्रीराम (26)पुत्र जगदीश डांगी के कब्जे से एक पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर कुल 3 पिस्टल व 11 जिन्दा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने कार जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तार आरोपियों से अवैध पिस्टल व कारतूस की खरीद व आपूर्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में मंगलवाड़ थाना प्रभारी रविन्द्र चारण, सिपाही थानसिंह, संदीप, करनल सिंह, महेन्द्र, जयदीप व सीआईडी सीबी के एएसआई बनवारी लाल व हेडकांस्टेबल राकेश कुमार शामिल थे।