
Heavy police force posted in Karera town in bhilwara
करेड़ा।
कस्बे में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी की सोमवार को होने वाली संभावित सभा को लेकर शांति व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। प्रशासन ने जिग्नेश को सभा की अनुमति नहीं दी।
जानकारी के अनुसार संतो द्वारा दलितों के मकान तोड़ने के मामले को लेकर विगत दिनों दलित नेताओं ने सरकार को ज्ञापन दिया था तथा साथ ही 14 मई को दलित सभा करने का भी निर्णय लिया था। इस संदर्भ में जिग्नेश मेवानी की आमसभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने स्वीकृति नहीं दी। इसके बावजूद सभा होने की संभावित अंदेशों को लेकर पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है।
मांडल बंद की चेतावनी
मांडल के एसडीएम और बीडीओ प्रकरण को लेकर चल रहा विवाद अभी नहीं थमा है। इसी मामले में सोमवार को मांडल के सर्व समाज ने एसडीएम के पक्ष में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व कलेक्टर को ज्ञापन देकर एसडीएम की सेवाएं मांडल में जारी रखने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर दो दिन में मांगे नहीं मानी गई तो मांडल चौराहे पर अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल व मांडल बंद किया जाएगा।
सर्वसमाज की ओर से दिये ज्ञापन में बताया कि एसडीएम छोटूलाल शर्मा के विरुद्ध मांडल पंचायत समिति के विकास अधिकारी के द्वारा मिथ्या आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि निराधार है।
शिवसेना मांडल के सांवरमल जोशी ने कहा कि मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने हमारी मांग पर कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया है। अगर इन दो दिनों में मांग नहीं मानी गई तो तीसरे दिन मांडल चौराहे पर अनिश्चितकालिन भूखहड़ताल की जाकर मांडल कस्बा बंद करवाया जाएगा।
Published on:
14 May 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
