16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में 2 दिन की छुट्टी लो, पूरे 9 दिन मौज करो, देखें छुट्टियों का कैलेंडर

Holidays in Rajasthan: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का सुनहरा संयोग बन रहा है। दो दिन की छुट्टी लेकर पूरे 9 दिन का लंबा अवकाश मिल सकता है। त्योहारी सीजन में बना यह खास कैलेंडर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी साबित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Holidays in Rajasthan government employees

Holidays in Rajasthan government employees (Patrika File Photo)

Holidays in Rajasthan: भीलवाड़ा: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर। आने वाले दिनों में छुट्टियों का ऐसा संयोग बना है कि अगर वे सिर्फ दो दिन की अर्जी लगा लें, तो पूरे नौ दिन लगातार छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।

यह संयोग 30 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा। यानी यदि कर्मचारी 1 और 4 सितंबर को छुट्टी लेते हैं, तो उन्हें लगातार 9 दिन की लंबी छुट्टियां मिलेंगी। इस लंबे अवकाश को लेकर सरकारी कर्मचारियों में खासा उत्साह है।

कई लोग इस मौके का फायदा उठाकर परिवार संग घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं। वहीं, कुछ कर्मचारी गांव जाकर पारिवारिक आयोजनों में शामिल होने का मन बना रहे हैं।

9 दिन की छुट्टियों का गणित

-कुल अवकाश: 7 दिन (सरकारी साप्ताहिक)
-अतिरिक्त अर्जी: 2 दिन (1 व 4 सितंबर)
-कुल छुट्टियां: 9 दिन

ये रहा कैलेंडर

30 अगस्त (शनिवार) - साप्ताहिक अवकाश
31 अगस्त (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश
1 सितंबर (सोमवार) कार्य दिवस (अगर छुट्टी ली जाए)
2 सितंबर (मंगलवार) - तेजा दशमी अवकाश
3 सितंबर (बुधवार) - जलझूलनी एकादशी अवकाश (यह अवकाश जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार दिया जाता है)
4 सितंबर (गुरुवार) - कार्य दिवस (अगर छुट्टी ली जाए)
5 सितंबर (शुक्रवार) - बारावफात अवकाश
6 सितंबर (शनिवार) - साप्ताहिक अवकाश
7 सितंबर (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश