29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात गए किशोर की मौत, शरीर पर मिली चोट

गाडरी खेड़ा गांव के किशोर कोगुजरात ले जाकर उससे मारपीट और वहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत का मामला

2 min read
Google source verification
Kid's death in Gujarat

Kid's death in Gujarat

गंगापुर।

कोशीथल क्षेत्र के गाडरी खेड़ा गांव के कि शोर को मजदूरी कराने गुजरात ले जाकर उससे मारपीट और वहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया। शव मंगलवार को गांव पहुंचा तो शरीर पर चोट के निशान देख परिजन व ग्रामीण बिफर गए। वे शव गंगापुर अस्पताल ले गए व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दो भाइयों के खिलाफ बाल श्रम कराने व मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस जांच कर रही है।

READ: अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ—पगारिया

थानाधिकारी लक्ष्मणराम के अनुसार गाडरी खेड़ा के केसरसिंह रावणा राजपूत ने रिपोर्ट दी कि आइसक्रीम का धंधा कराने एक माह पूर्व १७ वर्षीय पुत्र रोहित आठ हजार रुपए मासिक मजदूरी पर गुजरात के भावनगर हाल माझावास निवासी शोभालाल जाट के साथ गया। गत तीन दिन पूर्व रोहित ने फोन कर पिता को बताया कि शोभालाल और उसका भाई सुरेश उसके साथ मारपीट कर रहे है। जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है। उसे सड़क पर उठाकर पटक दिया। इस पर पिता ने शोभालाल को फोन कर रोहित को वापस गांव भेज देने की बात कहीं।

READ: लड्डू गोपाल को 11 सौ किलो आम का भोग, पुष्पों से सुसज्जित नौका में कराया विहार

बेटा जिंदा नहीं लौटा
इस बीच मंगलवार सुबह शोभालाल का भाई सुरेश रोहित का शव लेकर गांव पहुंचा। शव देख परिजन और ग्रामीण बिफर गए। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। यह देखकर उनको हत्या का संदेह हुआ। शव को लेकर परिजन गंगापुर अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर थानाधिकारी भी वहां पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ की तो सुरेश ने बताया कि रोहित की तबीयत खराब होने पर उसे कोशीथल लेकर आ रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर शोभालाल व सुरेश के खिलाफ बाल श्रम व हत्या कर देने का मामला दर्ज किया।