29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथी को रिमांड पर लिया तो उसने बताई किशोरी के अपहरणकर्ता की लोकेशन, पुलिस ने घोषित कर रखा था दो हजार का ईनाम

स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र से अपहृत हुई किशोरी को बुधवार को पंजाब से मुक्त कराया

2 min read
Google source verification
Kidnapped teenager freed in bhilwara

Kidnapped teenager freed in bhilwara

बीगोद।

स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र से अपहृत हुई किशोरी को बुधवार को पंजाब से मुक्त कराया। उसे अपने साथ लेकर बीगोद ले आई। पीडि़ता को कोर्ट में पेश करके बयान करवाए जाएंगे। थानाधिकारी प्रकाश मीणा ने बताया कि गत दिसम्बर माह में धूमड़ास निवासी गोपाल शर्मा किशोरी को अगवा कर ले गया।

READ: खबर का असर: पहली खेप में पहुंची पहली से 8वीं तक की किताबों को नोडल केंद्रों पर भेजने का काम शुरू, 8वीं तक की किताबें दो चरणों में देंगे

इस सम्बंध में बीगोद थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने आरोपित के खिलाफ दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। इस बीच पुलिस ने आरोपित के साथी बन्ना जाट को पकड़ कर रिमाण्ड पर लिया था।

READ: बैंक में जमा पैसा नहीं मिल रहा, हमारे पैसे दिलवाओ, बेटे की शादी और कमर का इलाज कराना है, सीएम से महिला अरबन बैंक की खाता धारकों ने की शिकायत

उसने पूछताछ में युवक और किशोरी के पंजाब में होने की बात कहीं थी। इस पर एक टीम को पंजाब भेजा गया। वहां फरीदकोट जिले के जेतवा मण्डी से किशोरी को मुक्त करवा कर किशोरी और युवक को पुलिस अपने साथ ले आई।

टैंकर-वैन भिडंत में यात्री घायल

पुर. भीलवाड़ा-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुरलां शिवनगर चौराहे पर टैंकर और वैन में बुधवार को टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार आमेट निवासी धर्मचंद सेन, सज्जनदेवी, देवीलाल जीनगर, सत्यनारायण, देउभाई, हीराबाई, बाबूबाई के चोटें आई। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर भाग गया।


दुर्घटना की सूचना पर निकट ही स्थित टोल प्लाजा पर डॉ. अरूण कुमार ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देकर एम्बुलेंस चालक भैरूसिंह की मदद से घायलों को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर कारोई थाना के जाप्ता द्वारा क्रेन की सहायता से वाहनंों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।