27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस समाज की चेतावनी ने डाल दिया सभी को हैरत में, सभी दलों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

एेरवाल समाज ने बुधवार को यहां कलक्ट्रेट के सामने मुखर्जी उद्यान में हल्ला बोल कार्यक्रम किया

2 min read
Google source verification
perfom Arywall Society in bhilwara

perfom Arywall Society in bhilwara

भीलवाड़ा

एेरवाल समाज ने बुधवार को यहां कलक्ट्रेट के सामने मुखर्जी उद्यान में हल्ला बोल कार्यक्रम किया। इसमें निर्णय लिया कि सभी विधायक व सांसदों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें ऐरवाल जाति को एससी में शामिल करने की मांग की।

READ: यार्न में तेजी, कपड़ा उत्पादन पर अब लागत का संकट


ऐरवाल महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभुलाल ऐरवाल के निर्देश पर प्रदेश युवा अध्यक्ष जीवन ऐरवाल व चित्तौड़ अध्यक्ष मुकेश कुमार के आतिथ्य में महासभा के युवा प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष हरिओम अहिरवार ने कहा कि हम 40 साल से मांग कर रहे हैं कि ऐरवाल उपजाति को राजस्थान की एससी सूची में शामिल किया जाए।

READ: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गला घोंट हत्या कर टावर पर लटकाया शव, चार जनों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

सरकार ने 1997 में केन्द्र सरकार को सिफारिश भी भेजी लेकिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने कुछ आपत्तियां लगाई थी। उसका राज्य सरकार ने निस्तारण नहीं किया। ऐसे में मामला अटक गया। इसका खमियाजा समाज को उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने चेताया कि यदि समाज को एससी में शामिल किया गया तो विधानसभा चुनाव में हम नोटा का बटन दबाएंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को भी दिया गया। बालकिशन ऐरवाल, रामनारायण ऐरवाल, ओम प्रकाश ऐरवाल, तुलसीराम ऐरवाल, हेमराज, मनोज, सत्यानारायण ऐरवाल, सांवरलाल ऐरवाल, राजेन्द्र कुमार आदि भी उपस्थित थे।


कुरीतियां खत्म करने पर माली समाज ने दिया जोर
पुर. माली समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक पुर स्थित नृसिंहद्वारा परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता भैरूलाल माली ने की। इसमें सामाजिक कुरीतियां खत्म करने पर जोर दिया। जगदीश चन्द्र माली का राजकीय सेवा से सेवानिवृति और ओमप्रकाश माली, गोपाललाल माली व लोकेश माली का राजकीय सेवा में नियुक्ति पर अभिनन्दन किया गया। उपाध्यक्ष मीठुलाल माली, श्यामलाल माली, नानूराम गोयल, रामेश्वरलाल माली, नानूराम माली आदि उपस्थित थे।