
भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलकनगर में एक युवक का कार सहित अपहरण कर ले जा रहे करीब आधा दर्जन लोगों ने बीगोद में नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर दो आरोपितों को पकड़ लिया जबकि उनके चार साथी भागने में कामयाब रहे।
भीलवाड़ा।
भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलकनगर में एक युवक का कार सहित अपहरण कर ले जा रहे करीब आधा दर्जन लोगों ने बीगोद में नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर दो आरोपितों को पकड़ लिया जबकि उनके चार साथी भागने में कामयाब रहे।
जानकारी के अनुसार तिलक नगर से तिलक नगर निवासी बजरंगलाल मीणा का सोमवार रात उसकी कार सहित 6 लोगों ने अपहरण कर लिया। देर रात भीमगंज थाने में युवक के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की। बीगोद पुलिस ने नाकेबंदी तोड़कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं का पीछा कर त्रिवेणी में कार को रूकवाया तो चार आरोपित मौके से फरार हो गए। जबकि गोलू मीणा और मुकेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर बजरंग को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। भीमगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दलितों के धरने की चेतावनी पर फिर जागा प्रसासन, एडएम ने पीड़ित पक्ष से की वार्ता
करेड़ा मेें लंबे समय के बाद भी न्याय नही मिपने पर दलितों द्वारा जिला मुख्यालय पर धरने की चेतावनी दी तो प्रशासन जागा और मंगलवार को प्रसासन के आला अधिकारी आनन फानन में करेड़ा पहुच पीड़ित पक्ष से वार्ता कर रहे हैं। इस मोके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालाराम गूगरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, उपखण्ड अधिकारी राजनी माधीवाल, तहसीलदार अजीत सिंह , रतन लाल कुमावत, विकास अधिकारी गिरिराज मीणा, आसीन्द पुलिस उप अधीक्षक राम सिंह चौधरी, सरपंच इंद्रपाल सिंह चुण्डावत सहित पीड़ित पक्ष मौजूद रहे।
विदित रहे की कस्बे के हनुमान दरवाजा के बहार स्थित जमीन को लेकर महंत सरजूदास व कस्बे के खटीक समाज के लोगो में चल रहे विवाद को लेकर कस्बे के दलित व अन्य समाज की मकान व दुकाने तोड़ने व खटीक समाज के पूर्वजों की प्रतिमा उखाड़ने के मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होने को लेकर दलित समाज ने 14 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरने की चेतावनी दी।
Updated on:
13 Mar 2018 02:57 pm
Published on:
13 Mar 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
