29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड्डू गोपाल को 11 सौ किलो आम का भोग, पुष्पों से सुसज्जित नौका में कराया विहार

बालाजी मार्केट के बालाजी मंदिर में मंगलवार को नौका बिहार व शीत मनोरथ के दर्शनों के लिए शहर के श्रृदालु उमड़ पड़े

2 min read
Google source verification
laddu gopal bhog mageos in bhilwara

laddu gopal bhog mageos in bhilwara

भीलवाड़ा ।

बालाजी मार्केट के बालाजी मंदिर में मंगलवार को नौका बिहार व शीत मनोरथ के दर्शनों के लिए शहर के श्रृदालु उमड़ पड़े। लड्डू गोपाल के 11 सौ किलोग्राम के आम का भोग लगाया गया तथा आम रस बनाकर प्रसाद का वितरण किया गया।


पण्डित आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्रीराम दरबार के सामने यमुना गांव से निर्मित जल टैंक में विभिन्न नदियों का जल मिश्रित कर भगवान लड्डू गोपाल को पण्डितों के मंत्रो से पुष्पों से सुसज्जित नौका में विराजमान कर जल विहार कराया गया।


बजरंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मानसिंहका ने लड्डू गोपाल का पूजन अभिषेक कर पुष्प ुसज्जित नाव में विराजित करा 11 बजे पर्यन्त जल विहार हुआ। मंदिर को केवड़ा मोगरा के पुष्पो व केलों के पत्तों से सजाया गया। इससे पूरा मंदिर महक उठा।


हनुमानजी का बाबा अमरनाथ की तर्ज पर बर्फ से श्रृंगार कर दर्शन कराए गए। शर्मा ने बताया कि रात्रि में नवीन कोठारी व रामनिवा, भूतड़ा के सहयोगियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई बाद में महाआरती की गई।


जैन साहित्य का होगा डिजीटलीकरण
भीलवाड़ा . मुनि सुखलाल स्वामी व मुनि मोहजीत कुमार के सानिध्य में जैन साहित्य कॉम की बैठक शास्त्रीनगर के टोडरवाल भवन में हुई। इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जैन साहित्य का डिजिटलीकरण, गुरुदेव के प्रवचनों को सर्च की व्यवस्था करना, वाइट बोर्ड एनीमेशन को सरलता से समझाना, गीतों का संकलन आदि पर चर्चा की गई और इसके क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस कार्य के कुशल सम्पादन के लिए 5 वर्ष का समय, 100 से अधिक कार्यकर्ताओं का श्रम व 5 करोड़ का बजट निर्धारण किया गया है। जैन साहित्य के कार्यो में सहभागिता देने के लिए कार्यकर्ताओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।


पुस्तक का विमोचन

तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण की मंगल सन्निधि में सिटी ऑफ विक्ट्री , विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) में मुनि सम्बोध कुमार की पहली अंग्रेजी कृति डिस्कवर लाइफ का विमोचन हुआ।
जैन विश्व भारती लाडनूं पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित एक सौ पंद्रह पृष्ठ की इस कृति का लोकार्पण जैन विश्व भारती के अध्यक्ष रमेश बोहरा व तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष हंसराज बेताला ने किया।