26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रामधाम अंडरपास में नहीं भरेगा बरसात का पानी, जाम से मिलेगी निजात

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
launches Ramdham underbridge in bhilwara

launches Ramdham underbridge in bhilwara

भीलवाड़ा।
शहर में बरसात आते ही अंडरब्रिजों में पानी भर जाता है। इससे निकलने में असुविधा होती है तथा आए दिन जाम लग जाता है। यह शहर की बड़ी समस्या है। इसका निजात निकालने की कोशिश दो-तीन साल से चल रही थी लेकिन अफसर तरीका नहीं ढूंढ पाए। यहां तक की अंडरब्रिज में पानी कहां से आ रहा है इसकी आवक का पता भी मुश्किल से चला। अब इन्हीं तीन प्रमुख अंडरब्रिजों की नई तकनीक से मरम्मत करवाई है। इससे पानी भरने की समस्या से निजात मिल सकेगी। यह काम जिंदल सॉ लिमिटेड करा रहा है। प्रथम चरण में जिन्दल सॉ ने रामधाम मन्दिर के पास अंडरपास को गुरुवार से चालू किया।

READ: जिला कोर्ट के बाहर से अगवा बताया बालक मांडल में मिला, पिता ने डांटा तो बिना बताए भाग गया

उद्घाटन जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, भाजपा अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिन्दल के लाइजन हैड राजेन्द्र गौड़ व पराग पटेल ने किया। रेलवे फाटक और पुलिस लाइन अंडरपास का काम प्रगति पर है। इसमें अंडरपास को दोनों ओर से लौहे की चद्दर से ढक दिया ताकि बरसात का पानी अंदर न जाए। फिर भी ज्यादा बरसात से पानी अंदर गया तो ऑटोमेटिक मोटर पम्प सेट लगा है, जो पानी की निकासी कर देगा। एक निश्चित स्तर तक पानी भरने पर उसका ऑटो पम्प सेट पानी को पाइप के माध्यम से बाहर नाले मे चला जाएगा।

READ: जिला कोर्ट के बाहर से अगवा बताया बालक मांडल में मिला, पिता ने डांटा तो बिना बताए भाग गया


एनजीटी आदेश की पालना
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की पालना में जिन्दल सॉ अपने खर्च से रेलवे व तकनीकविदों के साथ मिल कर रामधाम, पुलिस लाइन तथा साबुनमार्ग के पास फाटक के पास अंडरपास का काम करा रहा है।

बार‍िश होते ही अंडरब्रि‍जोंं में भर जाता पानी

शहर में बरसात आते ही अंडरब्रिजों में पानी भर जाता है। इससे निकलने में असुविधा होती है तथा आए दिन जाम लग जाता है। यह शहर की बड़ी समस्या है। इसका निजात निकालने की कोशिश दो-तीन साल से चल रही थी लेकिन अफसर तरीका नहीं ढूंढ पाए। यहां तक की अंडरब्रिज में पानी कहां से आ रहा है इसकी आवक का पता भी मुश्किल से चला। अब इन्हीं तीन प्रमुख अंडरब्रिजों की नई तकनीक से मरम्मत करवाई है।