
Liquor in panchayat office Bhilwara
गेन्दलिया।
गेन्दलिया पंचायत कार्यालय में समाजकंटक रात्रि में जाम छलका रहे हैं। इसी तरह रेण चौराहा के यात्री प्रतीक्षालय पर भी अवैध कब्जा कर शराब का अडड़ा बना दिया है। समाजकंटक देर रात में अटल सेवा केन्द्र व कृषि भवन के बीच बैठकर जाम छलका रहे हैं।
पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते समाजकंटक देर रात में अटल सेवा केन्द्र व कृषि भवन के बीच बैठकर शराब पीते हैं। रेण में भीलवाडा सड़क मार्ग पर बस स्टैंड पर यात्री सुविधा के लिए बनाए प्रतिक्षालय के पास अवैध शराब की दुकान है। इससे शराब ठेकेदार व बनास नदी में बजरी दोहने वाली जेसीबी मशीन संचालक यात्री प्रतीक्षालय में अवैध कब्जा कर मोटरसाइकिलें रख रखी है व चार-पांच खाट लगा रखी हैं।
PIC : वस्त्रनगरी में फैशन शो, कैटवाक पर दिखा एक से बढकर एक हुनर
प्रतीक्षालय में जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी है। ग्रामीणों कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के आमा, गेन्दलिया सहित अन्य गांवों में विद्यालय, मंदिर व सार्वजनिक स्थल के आसपास भी शराब की दुकानें संचालित कर रखी है। जहां देर रात तक शराब बेची जाती है। तथा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। इस संबंध में गेन्दलिया सरपंच भगवानलाल कुम्हार का कहना है कि एेसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली गुल तो दरवाजा खोल सोया, पर्स-मोबाइल पार
भीलवाड़ा. शहर के बीलिया में शनिवार रात एक व्यक्ति का कमरे से पर्स और मोबाइल पार हो गया। आसपास के लोगों ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसे प्रतापनगर पुलिस को सौंप दिया। इस सम्बंध में रिपोर्ट दी गई है। हालांकि संदेह के आधार पर पकड़ा गया व्यक्ति से चोरी की बात सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार गोपालराम बीलिया में किराए से रह रहा है। देर रात बिजली बंद हो जाने से वह कमरा खुला छोड़ सो गया। उसकी नींद खुली तो अंधेरे में देखा तो एक व्यक्ति कमरे से कुछ चुरा रहा था। वह चिल्लाया व पकडऩे का प्रयास किया तो चोर उसे धक्का देकर भाग गया। कमरे से पर्स ओर मोबाइल गायब था। पर्स में करीब साढ़े तीन हजार रुपए थे। इस बीच कुछ देर बाद एक व्यक्ति घर के बाहर खड़ी बाइक लेने आया तो लोगों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस पहुंची। युवक को अपने साथ ले गई। सुबह गृहस्वामी ने रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी। उधर, पूछताछ में पकड़े गए युवक के चोरी करने की बात सामने नहीं आई है। वह फैक्ट्री से लौटा तो और लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया
Published on:
06 May 2018 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
