
आसींद थाना पुलिस ने कोर्ट परिसर में शराब पार्टी करके बाहर निकलते बुधवार रात पेशकार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
आसींद।
आसींद थाना पुलिस ने कोर्ट परिसर में शराब पार्टी करके बाहर निकलते बुधवार रात पेशकार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को 60 पुलिस एक्ट में पकड़ा गया। जिनको बाद में थाने पर जमानत लेकर रिहा कर दिया गया।
थानाप्रभारी राजकुमार नायक को सूचना मिली कि आसींद स्थित सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत परिसर में कोर्ट के कर्मचारी शराब पार्टी कर रहे है। इस पर हैड कांस्टेबल बद्रीलाल गुर्जर को वहां भेजा गया। इस दौरान शराब पीकर अदालत परिसर से बाहर निकल रहे पेशकार पुर निवासी शांतिलाल खटीक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी त्रिलोक नागर को 60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार करके थाने लाया गया। उनको बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
घर में सोया था परिवार, चोर ले गए कीमती सामान
माण्डल कस्बे में मंगलवार रात चोरों ने धमाल मचाई। एक रात में दो स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर नकदी समेत सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान ले गए। वारदात के समय गृहस्वामी परिवार समेत घर में ही सोए हुए थे। उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। इस सम्बंध में रिपोर्ट माण्डल थाने में दी गई।
थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि माण्डल में भाटीया की माता मंदिर के निकट रहने वाले हरिशंकर माली के मकान में चोर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी से आधा किलो चांदी, तीन तोला सोने के आभूषण व पचास हजार रुपए नकद ले गए। इसी तरह निकट रहने वाले रतनलाल माली के यहां से भी तीन सौ ग्राम चांदी के आभूषण चोरी हो गए। यहां चोरों ने कमरे में रखे बक्से को ले गए और गली के पास भूखण्ड में ले जाकर उसकी तलाशी ली। कीमती सामान निकाल कर बक्से को वहीं फेंक गए। चोरी का पता सुबह जाग होने पर लगा। सूचना पर माण्डल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
Published on:
11 Jan 2018 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
