30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट परिसर में की शराब पार्टी, बाहर निकलते ही पेशकार और चपरासी धरे

पुलिस ने कोर्ट परिसर में शराब पार्टी करके बाहर निकलते पेशकार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Liquor party court premises asind in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

आसींद थाना पुलिस ने कोर्ट परिसर में शराब पार्टी करके बाहर निकलते बुधवार रात पेशकार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।

आसींद।

आसींद थाना पुलिस ने कोर्ट परिसर में शराब पार्टी करके बाहर निकलते बुधवार रात पेशकार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को 60 पुलिस एक्ट में पकड़ा गया। जिनको बाद में थाने पर जमानत लेकर रिहा कर दिया गया।

READ: सरकारी जमीन पर ब्लॉस्टिंग, लोग गए तो फेंके पत्थर, विधायक के दखल पर पहुंची पुलिस

थानाप्रभारी राजकुमार नायक को सूचना मिली कि आसींद स्थित सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत परिसर में कोर्ट के कर्मचारी शराब पार्टी कर रहे है। इस पर हैड कांस्टेबल बद्रीलाल गुर्जर को वहां भेजा गया। इस दौरान शराब पीकर अदालत परिसर से बाहर निकल रहे पेशकार पुर निवासी शांतिलाल खटीक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी त्रिलोक नागर को 60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार करके थाने लाया गया। उनको बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

READ: अधीक्षण भू-वैज्ञानिक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलालों के जरिए चल रहा था खेल

घर में सोया था परिवार, चोर ले गए कीमती सामान

माण्डल कस्बे में मंगलवार रात चोरों ने धमाल मचाई। एक रात में दो स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर नकदी समेत सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान ले गए। वारदात के समय गृहस्वामी परिवार समेत घर में ही सोए हुए थे। उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। इस सम्बंध में रिपोर्ट माण्डल थाने में दी गई।


थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि माण्डल में भाटीया की माता मंदिर के निकट रहने वाले हरिशंकर माली के मकान में चोर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी से आधा किलो चांदी, तीन तोला सोने के आभूषण व पचास हजार रुपए नकद ले गए। इसी तरह निकट रहने वाले रतनलाल माली के यहां से भी तीन सौ ग्राम चांदी के आभूषण चोरी हो गए। यहां चोरों ने कमरे में रखे बक्से को ले गए और गली के पास भूखण्ड में ले जाकर उसकी तलाशी ली। कीमती सामान निकाल कर बक्से को वहीं फेंक गए। चोरी का पता सुबह जाग होने पर लगा। सूचना पर माण्डल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।