scriptLocals loot edible oil as tanker overturns in bhilwara rajasthan | राजस्थान में यहां खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा, लोग बाल्टी और कैन लेकर दौड़ पड़े | Patrika News

राजस्थान में यहां खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा, लोग बाल्टी और कैन लेकर दौड़ पड़े

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 11, 2023 08:36:53 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र में शनिवार की सुबह मानपुरा के निकट मोड़ पर एक सूरजमुखी खाद्य तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया ।

foor_oil_tanker_overturn.jpg
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र में शनिवार की सुबह मानपुरा के निकट मोड़ पर एक सूरजमुखी खाद्य तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया । बाद में क्षेत्रवासियों को सूचना मिलते ही बाल्टी और कैन लेकर दौड़ पड़े । सड़क पर बह रहे तेल को लूटने की जैसे होड़ सी लग गई। जिसे देखो वह बर्तनों में तेल भरकर दौड़ते हुए नजर आया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.