
Mahesh Nomai in bhilwara
विभिन्न तरहों की वेशभूषा पहने माहेश्वरी महिला संगठनों द्वारा 'झूमो-नाचो-गाओ रचनात्मक प्रतियोगिता महेश पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें महिलाओं की रचनात्मकता देखने को मिली। महिलाओं ने प्रतियोगिता में एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर सबको चौका दिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि दीनदयाल मारू, देवेन्द्र सोमाणी, केदार जागेटिया, केदार गगरानी, अतुल राठी, शिखा भदादा, अनिला अजमेरा, सीमा कोगटा, शोभा भदादा, वीणा राठी, संध्या आगीवाल, रीना डाड, अन्नु मोदी, मधु काबरा, राजेंद्र कचोलिया, मधु जाजू व लीला राठी ने भगवान महेश के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पन्द्रह जून तक विभिन्न थीम पर आधारित कार्यक्रम का संयोजन सुमन सोनी व भारती बाहेती द्वारा किया गया। पहले दिन 12 संगठनों ने भाग लिया। विजयसिंह पथिक नगर, शास्त्रीनगर व सांगानेर माहेश्वरी महिला संगठन प्रथम स्थान पर रही।
भीलवाड़ा. महेश नवमी महोत्सव के तहत मंगलवार को कई प्रतियोगिताएं हुई। महेश स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में तीन वर्ष तक के बच्चों के लिए स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, बिना मात्रा वाले शब्द प्रतियोगिता (8-12 वर्ष के बालक-बालिकाएं) व सहेली सजाआे प्रतियोगिता (विवाहित महिलाओं के लिए) आयोजित की जा रही है।
महिला-पुरूष व बालक-बालिका वर्ग में 12 से 14 जून तक सुबह 8 बजे से राजीव गांधी ऑडिटोरियम में बैडमिंटन की विभिन्न प्रतियोगिता शुरू हुई। इसी तरह नगर परिषद के चित्रकूट धाम मैदान पर मंगलवार शाम को राष्ट्रगान के साथ माहेश्वरी वॉलीबाल चैलेंज कप का आगाज होगा। वॉलीबाल प्रभारी चैनसुख समदानी ने बताया कि कुल 14 वॉलीबाल टीमें भाग लेंगी।
Published on:
12 Jun 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
