26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेलेब्रिटी से कम नहीं ये भैंसा, सुबह चाहिए देशी घी का नाश्ता तो शाम को करता है महंगी ब्रांड की स्कॉच का नशा!

इन दिनों कोटड़ी के श्री चारभुजानाथ मंदिर में महायज्ञ में आए हरियाणा के दो भैंसे सुल्तान व सम्राट की बात अलग है

2 min read
Google source verification
Mahyaagya in Kothi Charbajanath in bhilwara

Mahyaagya in Kothi Charbajanath in bhilwara

भीलवाड़ा ।

राजस्थान में भैंसे तो आपने देखे होंगे, लेकिन इन दिनों कोटड़ी के श्री चारभुजानाथ मंदिर में महायज्ञ में आए हरियाणा के दो भैंसे सुल्तान व सम्राट की बात अलग है। इन भैंसों को देखने के लिए दिनभर भीड़ लगी रहती है। लोग सेलिब्रिटी की तरह सेल्फी ले रहे हैं। उत्सुकता इतनी है कि इन भैंसों के बारे में पूरी तरह पूछताछ कर रहे हैं। मुर्रा नस्ल के यह भैंसे हरियाणा के कैथल के है। यहां विधायक धीरज गुर्जर ने किसानों में जागरुकता बढ़ाने के लिए यहां मंगवाए है।

READ: 258 से अधिक दिव्यांगों को मिलेगा पीएम आवास


सुल्तान के मालिक नरेश बेनिवाल का दावा है कि मुर्रा नस्ल का सुल्तान दुनिया का सबसे लंबा ( छह फीट) से ज्यादा और ऊंचा भैंसा है। भैंसे सुल्तान का वजन 1700 किलो और उम्र साढ़े करीब ९ साल है। यह एक बार बैठ जाता है तो करीब सात-आठ घंटे बैठा रहता है। बेनिवाल बताते हैं कि भारत में हुए कई एनिमल कॉन्टेस्ट में सुल्तान विनर रह चुका है।

READ: शराब और मीट की दुकान हटाने को लेकर महिलाओं का थाने पर प्रदर्शन

इस नस्ल की उनके पास २५ से ज्यादा भैंसे है। भैंसा सुल्तान को रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध दिया जाता है। रोजाना करीब 35 किलो हरा और सूखा चारा दिया जाता है। सुल्तान सेब और गाजर भी खाता है। सर्दियों में 15 किलो सेब और गर्मियों में 20 किलो गाजर खिलाया जाता है। उनका कहना है कि यह भैंसा रोजाना करीब तीन हजार रुपए का चारा खा जाता है।


देशी घी का नाश्ता
भैंसा सुल्तान व सम्राट के शौक राजशाही है। सम्राट के मालिक लखवीरसिंह धंधीवाल ने बताया कि सम्राट भैंसा सुबह के नाश्ते में देशी घी का मलीदा और दूध पीता है। इसके अलावा इन भैंसों को ज्यादा थकान होने पर कभी-कभी स्कॉच भी पिलाई जाती है। यही नहीं सुल्तान और सम्राट को कई तरह की ब्रांड की स्कॉच पसंद है।


लाखों रुपए कमा लेते हैं यह भैंसे
सुल्तान व सम्राट की कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि उसका स्पर्म लाखों में बिकता है। सुल्तान हजारों सीमेन की डोज देता है जो 300 रुपए प्रति डोज पर बिकती है। इस हिसाब से वह सालाना लाखों रुपए कमा लेता है। इस भैंसे के बारे में प्रदर्शनी के दौरान कई विदेशियों ने करोड़ों रुपए की कीमत भी लगाई है लेकिन इनकी बिक्री की बात नहीं होती हैर्।