30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब और मीट की दुकान हटाने को लेकर महिलाओं का थाने पर प्रदर्शन

माली मोहल्ला स्थित शराब व मीट की दुकान हटाने की मांग को लेकर माली समाज की महिलाएं गुरुवार रात को लामबद्ध हो गई

2 min read
Google source verification
Performed women removing liquor store and meat shop in bhilwara

Performed women removing liquor store and meat shop in bhilwara

बदनोर।

कस्बे के माली मोहल्ला स्थित शराब व मीट की दुकान हटाने की मांग को लेकर माली समाज की महिलाएं गुरुवार रात को लामबद्ध हो गई। महिलाओं ने बदनोर थाने पहुंच कर वहां प्रदर्शन किया।

READ: एसपी आवास से कुछ दूरी पर समझौते के बहाने बुलाकर युवक पर चाकू से हमला

महिलाओं ने आरोप लगाया कि रात तक शराब की दुकान खुली रहने से पियक्कड़ों का जमघट लगा रहता है। शराबी अभद्र भाषा का इस्तमाल करते है। इससे महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुभर हो रहा। वहां से गुजरने वाली महिलाओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि दुकान हटाने को लेकर पूर्व में भी थाने पर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे मजबूरन प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा। थानाधिकारी नंदूसिंह ने शुक्रवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे महिलाएं शांत हुई। उसके बाद तत्काल जाप्ता भेजकर दुकान बंद करवाई गई।

READ: दसवीं में थे 84 फीसदी अंक, 11वीं में ट्यूशन नहीं भेजा तो कर द‍िया फेल, मेधावी छात्रा डिप्रेशन का शिकार

जवाहरनगर में युवती ने फंदे पर झूल जान दी

- अजमेर से आई थी, जीजा के चचेरे भाई के साथ रह रही थी

भीलवाड़ा. शहर के जवाहरनगर में गुरुवार शाम को किराए पर रह रही अजमेर की युवती ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। प्रतापनगर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उपनिरीक्षक प्रेमसिंह ने बताया कि अजमेर निवासी निता कुमारी जवाहरनगर में जीजा के चचेरे भाई मुकेश नामक युवक के साथ किराए पर कमरा लेकर रही थी। दोपहर में उसने कडे़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के लोगों खिड़की से झांककर देखा तो वह कड़े पर लटकी मिली। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। लोगों के सहयोग से कड़े से शव उतार कर मोर्चरी में रखवाया।