25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौनिहालों की गुहार: कलक्टर अंकल-प्लीज अब तो तपन से राहत दिलाओ, मान भी जाओ बहुत गलमी है

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अशोककुमार का कहना है कि प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए आसपास के जिलों में स्कूल समय बदल दिया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Mammoth necklace in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अशोककुमार का कहना है कि प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए आसपास के जिलों में स्कूल समय बदल दिया

भीलवाड़ा।

जिले में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। सूरज की तपिश देह जला रही है। इसके बाद बच्चे बसों से लेकर छोटी गाडियों व ऑटो में ठूंसे, पीठ पर बैग लादे, पसीने में भीगे घर लौटते है। ऐसे ही नजारे कई स्कूलों, बस स्टॉप और सड़कों पर दिखे। चितौडग़ढ, पाली व जयपुर कलक्टर ने 43 डिग्री सेल्सियस तापमान पर बच्चों को राहत देते स्कूलों का समय बदल दिया। वहीं भीलवाड़ा में रविवार को 43 व सोमवार को 44 डिग्री पार कर गया। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अशोककुमार का कहना है कि प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए आसपास के जिलों में स्कूल समय बदल दिया है। भीलवाड़ा में समय परिवर्तन को लेकर कलक्ट्रेट में सोमवार दोपहर की बैठक टाल दी।

READ: पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, तंदूर सा तपा भीलवाड़ा


अभिभावक बोले समय में हो बदलाव
आजाद नगर की चंदा शर्मा ने कहा कि प्रशासन को स्कूल की छुट्टी सुबह 11 बजे से पहले करनी चाहिए। बापू नगर की दिव्या माथुर ने भी छुट्टी समय में बदलाव की जरूरत बताई। मदर टेरेसा स्कूल से बच्चे को लेने पहुंचीं रमा विहार की सीमा शर्मा ने कहा कि स्कूलों में सुबह 10.30 बजे तक छुट्टी हो जानी चाहिए। तब तक धूप तेज नहीं रहती है। आरके कॉलोनी की कविता सिसोदिया का मानना था कि गर्मी में बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे है। इसलिए स्कूल का समय बदलना चाहिए।

READ: पैंथर के इंतजार में आंखों में कटी रात


तेज गर्मी से बचाव के उपाय

तेज गर्मी में धूप से बचने के लिए घर से निकलते वक्त छाते या सिर पर सूती कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए।
सिर ढक कर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है।
खूब पानी पिएं या कोई ठंडा शरबत पीकर घर से बाहर निकलें जैसे छाछ, शर्बत, नीबू पानी, आम का जूस आदि
धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पिएं
गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो
धूप में बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं जाना चाहिए.