
MGNREGA workers strike in bhilwara
भीलवाड़ा
पिछले एक माह से हड़ताल पर चल रहे मनरेगा संविदा कार्मिकों के मामले में सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि काम पर नहीं लौटने वाले संविदा कार्मिकों का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।
ईजीएस आयुक्त पीसी किशन ने कहा कि मनरेगा का काम किसी भी सूरत में नहीं रुकना चाहिए। सरकार ने 31 मई को आदेश जारी कर हड़ताली कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि जिला परिषद ने २९ मई को ही हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस जारी एक जून को कार्यभार संभालने के आदेश दिए थे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने इस नोटिस में कहा कि मनरेगा कर्मी एक मई से बिना किसी सूचना के कार्यालय में स्वेच्छा से अनुपस्थित चल रहे हैं।
बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई जवाब तक नहीं मिला है। ऐसे में किया गया अनुबन्ध भी 28 फरवरी 2018 को समाप्त हो चुका है। नोटिस के आधार पर काम पर नहीं लौटते है तो अनुबन्ध समाप्त कर दिया जाएगा। नोटिस मिलने के बाद कर्मचारियों हड़कम्प तो मचा हुआ है, लेकिन कोई भी काम पर लौटने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे मान ले तो वे काम पर आने को तैयार है।
सरकार के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायतों में कार्यरत कनिष्ठ लिपिकों को एक से अधिक पंचायतों में काम लिया जाए, जबकि भीलवाड़ा में कनिष्ठ लिपिक भी हड़ताल पर चले गए है। ऐसे में अब सभी जिम्मेदारी ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव तथा सहायक अभियन्ताओं पर आ गई है।
जिले में कर्मचारी भर्ती की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है। वर्ष 2013 में निकाली गई भर्ती के संपूर्ण पद में से शेष रहे पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। इसे लेकर लेकर हड़ताल की जा रही है। इसमें 53 कनिष्ठ तकनीकी सहायक, 10एमआईएस मैनेजर, 127 लेखा सहायक तथा 385 कनिष्ठ लिपिक सहित अन्य मंत्रालय कर्मचारी भी शामिल है।
सरकार के आदेश की प्रतियां जला किया मनरेगा कार्मिकों ने विरोध
भीलवाड़ा . मनरेगा कार्मिकों ने पंचायत समितियों के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। संविदा कार्मिकों का यग घरना 33 वे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कुछ पंचायतों के बाहर कार्मिको ने सरकार की ओर से नोटिस जारी किए जाने के आदेश की प्रतियों की होली जलाकर विरोध किया। संविदा कार्मिक संगठन के जिला अध्यक्ष विनय पंचोली ने बताया कि संविदा कार्मिकों की सेवा समाप्ति का आदेश सभी जिला परिषदों को दिया है, लेकिन संविदा कार्मिक अपनी मांगे नहीं माने जाने तक अडिग रहेंगे और सभी राज कार्यों का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहेंगे।
माण्डल विगत एक माह से स्थाईकरण की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे मनरेगा कर्मियों ने शुक्रवार को जारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के आदेशों की प्रतियां जलाकर विरोध जतायाा। इस मौके पर अब्दुल रशीद शेख, अभिषेक न्याति, राजेश वर्मा, घनश्याम पंवार, मुकेश जाट, गायत्री काकरवाल, मधु श्रीवास्तव, मंजु स्वर्णकार, हरदयाल सिंह, चेतन दीक्षित आदि कार्मिक मौजूद थे।
Published on:
02 Jun 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
