
थाना क्षेत्र के सरदारनगर बस स्टैंड पर शनिवार दोपहर एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल पार करते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
बनेड़ा।
थाना क्षेत्र के सरदारनगर बस स्टैंड पर शनिवार दोपहर एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल पार करते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद आस—पास के दुकानदारों व ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पर मौके पर पहुंची बनेड़ा थाना पुलिस के युवक को सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार युवक ने अपना नाम अमरगढ़ निवासी भागचंद खाती बताया। ग्रामीणों के अनुसार यह युवक पूर्व में शाहपुरा में भी फर्नीचर की दुकान पर कर चोरी करते पकड़ा गया था। सीसीटीवी फुटेज में युवक के फोटो कैद हो गए।पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जो भी आया उसने की युवक की पिटाई
मोबाइल चोरी करते पकड़े गए युवक की सरदारनगर बस स्टैंड पर जमकर धुनाई की। जो भी आया उसने युवक की पिटाई की। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
बाद में मौके पर पहुंची बनेड़ा थाना पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया। युवक से थाने लाकर पूछताछ की। ग्रामीणों ने कहा कि यह युवक पूर्व में शाहपुरा में चोरी करते पकड़ा जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज में युवक के फोटो कैद हो गए
अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार घायल
सवाईपुर क्षेेत्र के बन का खेड़ा व ढ़ेलाणा के बीच साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद साइकिल को करीब 200 फीट दूर घसीट कर ले गया । जिससे युवक घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस की मदद से महात्मा गांधी भीलवाड़ा भेजा गया ।
घायल को एंबुलेंस की मदद से महात्मा गांधी भीलवाड़ा भेजा गया तथा सूचना पर सवाईपुर पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी पूनम सिंह व रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे । बाद में घायल की पहचान रूपाहली निवासी रामबक्ष दमामी के रूप में हुई ।
Updated on:
13 Jan 2018 02:16 pm
Published on:
13 Jan 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
