12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहित का भारतीय टीम मैनेजर के रूप में चयन, मलेशिया होंगे रवाना

14 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर रविवार को कुआलालम्पुर मलेशिया पहुंचेंगे

2 min read
Google source verification
Mohit Asian Dominator Cup Team Manager in bhilwara

Mohit Asian Dominator Cup Team Manager in bhilwara

भीलवाड़ा।

मलेशिया कुआलालम्पुर में 24 जून से 30 जून तक आयोजित हो रही सात दिवसीय साग एशियन डोमिनेटर कप-2016 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के कावांखेड़ा स्पोट्र्स क्लब के मोहित सोडाणी का टीम मैनेजर के रूप में चयन हुआ है।विजय बाबेल ने बताया कि इससे पूर्व भी मोहित गत वर्ष बांग्लादेश में भारतीय टीम के खिलाड़ी के रूप में भाग ले चुके है। मोहित उदयपुर डबोक एयरपोर्ट से शनिवार रवाना होकर हैदराबाद पहुंचेंगे। यहां से 14 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर रविवार को कुआलालम्पुर मलेशिया पहुंचेंगे।

READ: अभी नहीं चेते तो बरसात में भुगतेंगे, विभागों ने नहीं भेजा कंटीजेसी प्लान


शौचालय निर्माण राशि से वंचित लोगों से तीन दिन में मांगे दस्तावेजे
भीलवाड़ा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण होने के बाद भी लोगों को अब तक राशि नहीं मिल पाई है। ऐसे लोगों की अब जिला परिषद ने सुध लेना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों से परिषद ने तीन दिन में अपने दस्तावेज सहित डाटा पेश करने को कहा है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि बेसलाईन सर्वे 2012 में जिन पात्र परिवारों के नाम जुडऩे से रह गए है और जिन्होंने शौचालय बना लिया है, लेकिन प्रोत्साहन राशि नहीं मिली।

READ: जिले को अव्वल बनाने में लगातार 3 सालों से प्रयासरत हमारी बेटियां,बेटियों के बढ़ते कदम जिले के लिए अच्छे संकेत

ऐसे परिवारों से तीन दिन में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करवा कर अनुमोदित सूची सत्यापित कर विकास अधिकारी को भिजवाने को कहा है। राठौड ने बताया कि पात्र व्यक्तियों के डाटा को राज्य स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की वेबसाइट पर अपलोड करवाया जाएगा। तीन दिन बाद आने वाले दस्तावेजों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।


अभिभावक ने मोबाइल नम्बर नहीं लिखे तो आवेदन होगा रिजेक्ट
भीलवाड़ा. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब, अनाथ और विमुक्त जाति के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों के पास मोबाइल होना अनिवार्य है। 25 फीसदी सीटों पर पात्र बच्चों को स्कूलों में दाखिला तभी मिलेगा जब अभिभावकों के पास मोबाइल होगा। इस बार आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान आवेदकों को मोबाइल नंबर भी अपलोड करना होगा। तभी आवेदन आरटीई पोर्टल में लॉक होगा।
बिना मोबाइल नंबर के आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा। फॉर्म सेव करने के लिए इसी नंबर पर उन्हें ओटीपी प्राप्त होगी। वहीं एसएमएस के जरिए ही उन्हें स्कूल आवंटन की सूचना दी जाएगी।