
On the road to problems App in bhilwara
भीलवाड़ा।
शहर की डांवाडोल सफाई व्यवस्था से आक्रोशित आप पार्टी के कार्यकर्ता शहर का कचरा साथ लेकर नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे पूर्व आप कार्यकर्ताओं ने शहर का कचरा साथ लेकर शहर में जुलूस के रूप में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि शहर में सफाई व्यवस्था सही नहीं है। इसलिए शहर का कचरा उठाकर नगर परिषद में खाली करेंगे। नगर परिषद के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात था।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुनील आगीवाल, लोकसभा प्रभारी रंजीत सिंह कारोई रेलवे स्टेशन से ट्रैक्टर में कचरा भर रैली के रूप मुख्य बाजारों से होते हुए नगर परिषद पहुंचे तथा प्रदर्शन करने लगे। आप के प्रदर्शन को देखते हुए नगर परिषद के गेट बंद किए गए और पुलिस तैनात कर दी गई।
आप पार्टी के सुनील आगीवाल ने आरोप लगाया कि शहर में चारों तरफ अव्यवस्था है। सरकारी ऑफि सों में बिना पैसे काम नहीं होता है। जनता परेशान है, अस्पतालों में दवा नहीं है। गरीबो की पेंशन बन्द है। कई डीलर राशन नहीं बांट रहे हैं। शहर की अधिकांश कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं है। सफाई व्यवस्था डांवाडोल है। अधिकांश जनप्रतिनिधि विकास कार्यो में अपना स्वार्थ तलाश रहे है। हम सभी कार्यकर्ताओ को जनता के बीच में जाकर जनता की समस्याओं के लिए सड़क से लेकर संसद तक लडऩा होगा ।
ट्राफिक पुलिस नींद में, एक घंटे लगे जाम को लोगों ने खुलवाया
भीलवाड़ा।
ट्रॉफिक थाने के पीछे अंडरब्रिज के पास सोमवार दोपहर में एक घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रॉफिक पुलिस कर्मी इस दौरान नदारद थे। एक घंटे तक जाम के हालात रहने पर लोगों ने खुद ही जाम हटाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान कई वाहन जाम में फंसे रहे। बाद में मौके पर पहुंची ट्रॉफिकपुलिस कर्मियों ने यातायात सुचारू करवाया। लोगों में ट्रॉफिक पुलिसकर्मियों को लेकर गुस्सा था।
Published on:
07 May 2018 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
