13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 17 को, 21 परीक्षा केंद्रों पर 14,256 अभ्यर्थी होंगे शामिल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होगा आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Patwar direct recruitment exam will be held on 17th, 14,256 candidates will appear in 21 exam centers

Patwar direct recruitment exam will be held on 17th, 14,256 candidates will appear in 21 exam centers

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 17 अगस्त को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में प्रथम पारी सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा। परीक्षा के लिए भीलवाड़ा शहर में 21 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 14 हजार 256 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) के अनुसार परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका संचालन 15 अगस्त से 17 अगस्त तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 15 अगस्त एवं 16 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं 17 अगस्त को सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 7 उप समन्वयक एवं उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।